चिरंजीवी के बेटे राम चरण के पास 1387 करोड़ रुपए की संपत्ति है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कमाई का सोर्स पोलो राइडिंग क्लब, ऑब्सटेकल रनिंग सीरीज, एयरलाइन कंपनी, डेविल्स सर्किट और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है।एक फिल्म के लिए राम चरण करीब 50 करोड़ से ज्यादा फीस वसूलते है।