एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) 26 सितंबर को 60 साल के होने वाले है। उन्होंने जन्मदिन से पहले अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया है। उनकी पार्टी में सितारों का मेला लगा। इस मौके पर सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान, सोनाली बेंद्रे, अनन्या पांडे (Ananya Panday), नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) से लेकर यश बिड़ला तक नजर आए। बता दें कि चंकी का जन्म 1962 को मुंबई में हुआ था। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी चंकी फिल्मों में अपनी खास पहचान नहीं बना सके। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल प्ले किए। फिलहाल चंकी बॉलीवुड के साथ साउथ और अन्य भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव है। नीचे देखें चंकी पांडे की पार्टी में पहुंचे सेलेब्स की फोटोज...
चंकी पांडे की जन्मदिन की पार्टी में पति संजय कपूर के साथ पहुंची महीप कपूर सब पर भारी पड़ी। उनका सेक्सी लुक आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर उन्होंने सफेद की छोटी निकर और शर्ट कैरी कर रखी थी। इनके बाल खुले थे और उन्होंने पति के साथ जमकर पोज दिए।
210
दोस्त चंकी पांडे की जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे। इस मौके पर सलमान अपने ही खोए नजर आए। उन्होंने कैमरामैन को भी ज्यादा तवज्जों नहीं दी।
310
जैकी श्रॉफ भी इस मौके पर स्पॉट हुए। वे अपनी पुरानी कार में सवार होकर पार्टी में पहुंचे थे। उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही फोटोग्राफर्स को चीयर किया।
410
पापा को बर्थडे विश करने अनन्या पांडे अपनी खास दोस्त नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंची। इस मौके पर अनन्या खुश नजर आई और नव्या तिरछी निगाहों से कार से बाहर देखती नजर आई।
510
लंबे समय बाद जायद खान स्पॉट हुए। इस मौके पर वे पत्नी मलायका पारेख के साथ दिखे। मलायका ने इस मौके पर काले रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस कैरी कर रखी थी।
610
आयुष शर्मा भी इस मौके पर स्पॉट हुए। पार्टी में आयुष खुद कार टलाकर पहुंचे। हाल ही में उनका एक ट्रांसफॉर्मेशन का जबरदस्त फोटो वायरल हुआ था।
710
करन जौहर पार्टी में अपने ही अंदाज में नजर आए। वहीं इस मौके पर चंकी पांडे का भतीजा भी चाचा को बर्थडे विश करने पहुंचा।
810
अंगद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचे। कपल ने इस मौके पर फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए।
910
पति गोल्डी बहल के साथ सोनाली बेंद्रे भी पहुंची। सोनाली ने इस मौके पर पीली रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी, जिसमें वह खूबसूरत दिख रही थी।
1010
बिड़ला ग्रुप के यश बिड़ला भी इस मौके पर नजर आए। आपको बता दें कि यश के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे फ्रेंड्स है।