धर्मेंद्र ने 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बिंदिनी, आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आया सावन झूम के, शिकार, बाजी, आंखे, शोले, राम बलराम, सीता और गीता, यादों की बरात, लोफर जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे जल्दी ही अपने बेटों और पोते के साथ फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे।