बेटे के घर लेकर आने के बाद दीया मिर्जा ने पोस्ट में लिखा- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है अव्यान 15.09.2021। हम कई लोगों के बहुत ज्यादा आभारी हैं, जिन्होंने 4 महीनों तक अव्यान की बहुत अच्छी देखभाल की। आप सभी से मिले प्यार और देखभाल के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे। अव्यान, तुमने हमें नम्रता, कृपा और प्रार्थना की शक्ति सिखाई है। तुम हमें हर तरह से पूरा करते हो।