मुंबई. दीया मिर्जा (Dia Mirza) पिछले कुछ महीनों से काफी तकलीफ के दौर से गुजर रही थी। दरअसल, उन्होंने इसी साल 14 मई को प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था और बेटे की हालत ठीक न होने के कारण वो अभी तक अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में था। लेकिन अब उनके चेहरे पर मुस्कान के आंसू भी छलक उठे क्योंकि 5 महीने बाद वे लाडले को आखिरकार घर लाने में कामयाब रही। यूं तो दीया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बेटे अव्यान (Avyaan) की झलक कई बार दिखाई, लेकिन हाल ही में उन्होंने बेटे की पूरा फोटो शेयर किया हालांकि, ये पोस्ट की फोटो पूरी तरह से साफ नहीं है, क्योंकि ये एक स्केच इमेज की तरह है। उन्होंने फोटो के साथ नोट लिखकर डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और साथ ही अपने दिल की बात भी कही। नीचे पढ़े आखिर क्या लिखा दीया मिर्जा ने अपनी पोस्ट में...