फूलों और लाइटिंग से इस तरह सजा दीया मिर्जा की शादी का वेन्यू, दुल्हन भी 7 फेरे लेने को है तैयार

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (dia mirza) दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वे अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी (vaibhav rekhi) संग कुछ ही घंटों में 7 फेरे लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह समारोह 15 और 16 फरवरी यानी दो दिन तक चलेगा। दीया की शादी के वेडिंग वेन्यू की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसमें देखा जा सकता है कि शादी की जगह को फूलों और लाइटिंग से खूबसूरत तरीके से सजा रखा है। बताया जा रहा है इस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होने वाले हैं। शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वैभव की बेटी भी इस शादी में शामिल होने वाली है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 11:27 AM IST
17
फूलों और लाइटिंग से इस तरह सजा दीया मिर्जा की शादी का वेन्यू, दुल्हन भी 7 फेरे लेने को है तैयार

शादी से पहले दीया के हाथों में मेहंदी लगाने की रस्म हुई, जिसकी फोटोज उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक फोटो में जहां दीया मेहंदी लगे अपने हाथ दिखा रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वो दुल्हन की तरह सज-धजकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ दीया ने लिखा- होने वाली दुल्हन।

27

दोस्त दीया मिर्जा की शादी में शामिल अदिति राव हैदरी भी पहुंच चुकी है। सामने आई फोटोज में अदिति ने रानी की साड़ी कैरी कर रखी है। 

37

दीया और वैभव की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान भी आना शुरू हो गए है। वेडिंग वेन्यू पर कारों की लंबी कतार देखी जा सकती है।

47

कोरोना के चलते दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में लिमिटेड लोग ही शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि शादी में फिल्म इंडस्ट्री से दीया और वैभव के कुछ करीबी दोस्तों को मिलाकर 50 लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है।

57

शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है। ये शादी पारंपरिक तरीके से होगी। शादी में रजिस्ट्रार भी शामिल होगा, जो दीया और वैभव की शादी का रजिस्ट्रेशन करेगा।
 

67

बता दें कि दीया के होने वाले पति वैभव पाली हिल्स इलाके में रहते हैं। दोनों की नजदिकियां कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान बढ़ी थी। दीया भी इस दौरान वैभव के साथ उनके घर पर लिव इन रिलेशन में रही थी। 

77

खबरों की मानें तो दीया के होने वाले पति वैभव भी दीया की तरह ही तलाकशुदा है। उनकी एक बेटी भी है। वैभव की शादी पहले योग गुरु सुनैना रेखी के साथ हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है। वहीं, दीया ने भी बिजनेसमैन साहिल संघा सा शादी की थी और 5 साल बाद दोनों अलग हो गए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos