वहीं, राज कुंद्रा ने बेटी का झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तुम मां की बेटी हो सकती हो, लेकिन तुम्हारे अंदर पंजाबी जीन्स आए हैं। जन्मदिन मुबारत मेरी एंजल, समीशा। तुम हमारे परिवार को पूरा करती हो और उन तारों को छूती हो, जिनके बारे में मैं समझता था कि है ही नहीं। समीशा तुम एक साल की हो गई हो, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि समय कैसे उड़ गया।