कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार के 'जीजा', 2 HIT देने के बाद जानें क्यों बर्बाद हो गया था करियर

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म कटपुतली (Cuttputlli) 2 सितंबर को रिलीज हुई। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को देखते हुए अक्षय ने माइंड गेम खेला और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। इससे उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्राइम थ्रिलर फिल्म में अक्षय के साथ एक शख्स है जो हमेशा उनके आसपास ही होता है, जिसे हो सकता है कम ही लोगों ने नोटिस किया हो या पहचाना हो। आपको बता दें कि फिल्म में इसी शख्स ने फिल्म में अक्षय के जीजा का रोल प्ले किया है और वो कई नहीं बल्कि माचिस, जोश और तेरे मेरे सपने जैसी फिल्मों में काम करने वाले चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) है। बता दें कि एक भयानक हादसे ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया था। हादसे से उबरने में उन्हें 10 साल लग गए थे। कुछ साल पहले ही उन्होंने कमबैक किया है। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार की 'जीजा' चंद्रचूड़ सिंह की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2022 11:17 AM IST / Updated: Sep 07 2022, 12:34 PM IST
17
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार के 'जीजा', 2 HIT देने के बाद जानें क्यों बर्बाद हो गया था करियर

गुलजार की फिल्म माचिस में काम कर रातोंरात स्टार बने चंद्रचूड़ सिंह ने अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड की फिल्म तेरे मेरे सपने से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनको पहचान मिल गई।

27

वैसे, चंद्रचूड़ सिंह ने जिस जोश के साथ फिल्मी करियर की शुरुात की थी, उतनी ही तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में गायब भी हो गए थे। उन्होंने प्रिटी जिंटा, महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राय जैसी स्टार्स के काम किया लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

37

चंद्रचूड़ सिंह ने करियर के शुरुआती दौर में कुछ 10-12 फिल्मों में काम किया और फिर वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे जो रोल ऑफर हो रहे थे वे मुझे पसंद नहीं थे। मैं ऐसा किरदार निभाना चाहता था जिससे लोग मुझे याद रख सके।

47

उन्होंने बताया था - मैं अच्छे और मनपसंद रोल के इंतजार में फिल्मों के ऑफर्स ठकराने लगा और एक वक्त ऐसा भी आया जब मुझे फिल्में मिलनी बंद हो गई। और धीरे-धीरे मैं फिल्मों से दूर हो गया।

57

आपको बता दें कि 2000 में चंद्रचूड़ सिंह एक भयानक हादसे का शिकार हो गए थे। दरअसल, गोवा में बोट राइडिंग करने के दौरान उनके साथ घटना घटी और उनके कंधों में चोट आई। 

67

चंद्रचूड़ सिंह को ठीक होने में करीब 10 साल का वक्त लग गया और इसी वजह से उनके करियर पर ब्रेक लग गया। हालांकि, कुछ साल पहले ही उन्होंने वापसी की। वे सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या में भी नजर आ चुके है।

77

बता दें कि चंद्रचूड़ सिंह का 8 साल के एक बेटा है, जिसकी वे अकेले ही परवरिश कर रहे है। उन्होंने बेटे के अकेले पालने को लेकर भी बात की थी कि ये काम आसान नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें
SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही ये 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें

'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?

बेटी के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे अल्लू अर्जुन, लाडली ने किया पापा संग डांस, PHOTOS देख फैन्स क्रेजी 

73 सालों से बॉलीवुड से जुड़ा है राकेश रोशन का परिवार,  फैमिली के इन 7 दिग्गजों ने खूब कमाया नाम

माथा हिला देगी इन 5 फिल्मों पर मेकर्स द्वारा लगाई रकम, 1 का बजट इतना Cuttputlli जैसी बन जाए 7 मूवी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos