दिलीप जोशी का जन्म 26 मई, 1968 को गुजरात में हुआ था। सीरियल क्या बात है से टीवी करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में भी काम किया। लेकिन असली पहचान उन्हें तारक मेहता के उल्टा चश्मा से मिला। वो घर-घर फेमस हो गए। उनकी हर बात पर लोग तालियां बजाते हैं।