ललित मोदी के बारे में क्या आप जानते ये बातें, गेम चेंजर ऑफ द डिकेड का मिल चुका है खिताब, सीएम जैसा था रुतबा

एंटरटेनमेंट डेस्क। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन ललित मोदी ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया पर अभिनेता सुष्मिता सेन के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। ललित ने सुष्मिता के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जिसमें दो पुरानी और दो हाल ही की हैं। इस पोस्ट में उन्होंने  सुष्मिता को अपना 'बेटर हाफ' कहकर संबोधित किया है।वहीं 'जिंदगी में एक नई शुरुआत और एक नई लाइफ' लिखा है। इस पर कई फैंस आश्चर्यचकित रह गए हैं। ललित मोदी का एक समय बड़ा रुतबा रहा है, राजस्थान में तो कुछ लोग उन्हें  "सुपर मुख्यमंत्री" तक बुलाते थे...
 

Rupesh Sahu | Published : Jul 14, 2022 5:09 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 10:44 PM IST

18
ललित मोदी के बारे में क्या आप जानते ये बातें, गेम चेंजर ऑफ द डिकेड का मिल चुका है खिताब, सीएम जैसा था रुतबा

ललित मोदी ने आज यानि 14 जुलाई को ट्विटर पर चार तस्वीरें पोस्ट की हैं।, जिसमें उन दोनों की दो थ्रोबैक तस्वीरें शामिल थीं। तस्वीरों में से एक दोनों की सेल्फी थी। 

28

एक पिक्स में वे  एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बालों को सहलाते हुए उन्हें एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए दिखाया गया था।  ललित ने पोस्ट के अंत में कई किसिंग और हार्ट इमोजी भी जोड़े है।

38

'ललित मोदी' का नाम तब से ट्रेंड कर रहा है जब उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक डोमेन में स्वीकार किया है।

48

यूं तो ललित मोदी एक परिचित चेहरा है, लेकिन कई सारे लोग उन्हें अलग अलग कारणों से जानते हैं। भगोड़े बिजनेसमैन का खिताब हासिल करने वाले ललित मोदी एक समय देश की प्रमुख हस्तियों में शुमार किए जाते थे। 

58

ये वही व्यक्ति हैं जिसने 2008 में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग - इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना करके देश को लीग क्रिकेट से जोड़ा था। ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले प्रेसीडेंट और कमिश्नर थे। 

68

ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाउंडर मेंबर थे, उन्होंने साल 2010 तक तीन साल तक टूर्नामेंट का बखूबी संचालन किया था। उन्होंने 2008-10 के दौरान चैंपियंस लीग के प्रेसीडेंट का पद भी संभाला था। 

78

ललित मोदी बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के करीबी माने थे, राजे के सीएम रहते राजस्थान में उनका बड़ा दबदबा था। विपक्ष और मीडिया तो उन्हें "सुपर मुख्यमंत्री" तक कहता था। 

88

ललित मोदी ने 2009 में बिजनेस स्टैंडर्ड्स द्वारा गेम चेंजर ऑफ द डिकेड जैसे कई खिताब जीते हैं और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा स्पोर्ट्स में दूसरा सबसे शक्तिशाली भारतीय बताया गया था। 
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos