बेझिझक श्रिया सरन ने किया पति संग लिपलॉक, मैचिंग कलर की ड्रेस में दिखे काजोल-अजय देवगन, 8 PHOTOS

Published : Nov 18, 2022, 01:33 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात दृश्यम 2 (Drishyam 2) की स्क्रीनिंग का आयोजन मुंबई में किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स फिल्म देखने पहुंचे। इवेंट की ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त पति आंद्रेई कोस्चिव (Andrei Koscheev) को किस करती नजर आ रही है। पति-पत्नी पोज देते वक्त मुस्कारते हुए बेझिझक एक-दूससे को किस करते दिखे। वहीं, दूसरी ओर काजोल पति अजय देवगन के साथ पोज देते नजर आई। कपल काले रंग की मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुआ। नीचे देखें कौन-कौन पहुंचा फिल्म दृश्यम 2 की स्क्रीनिंग में....

PREV
18
बेझिझक श्रिया सरन ने किया पति संग लिपलॉक, मैचिंग कलर की ड्रेस में दिखे काजोल-अजय देवगन, 8 PHOTOS

दृश्यम 2 की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन लाल साड़ी, बालों में गुलाब के फूल और बड़े-बड़े झुमके पहने स्पॉट हुई। इस दौरान उनके विदेशी पति भी साथ थे। कपल ने पोज देते वक्त बिना किसी की परवाह किए एक-दूसरे को जमकर किस किया।

28

इवेंट में पति अजय देवगन के साथ पहुंची काजोल लाल रंग की बॉर्डर वाली साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को लाल लिपस्किट, खुले बाल और बड़े-बड़े झुमको से कम्पलिट किया था। 

38

फिल्म देखने सोहल खान भी पहुंचे। उन्होंने भी फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस मौके डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की जोड़ी भी बेटे के साथ नजर आई। 

48

दृश्यम 2 में अजय देवगन की बड़ी बेटी का रोल प्ले करने इशिता दत्ता भी पति वत्सल सेठ के साथ नजर आई। कपल इस मौके  पर काफी खुश नजर आई। इशिता ने इस मौके पर हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी।

58

दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक इस मौके पर पत्नी के साथ नजर आए। कपल काले रंग के मैचिंग आउटफिट में नजर आया। पाठक की वाइफ इस मौके पर काफी ग्लैमरस नजर आई। 
 

68

सोनाली चौहान भी फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंची। उनका स्टाइलिश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर लव रंजन भी पत्नी के साथ स्पॉट हुए।

78

फिल्म में अजय देवगन की छोटी बेटी अनु का रोल प्ले करने वाली मृणाल जाधव भी इस मौके पर नजर आई। मृणाल अब काफी ग्लैमरस दिखने लगी है। तब्बू भी इस मौके पर  बेहद खूबसूरत नजर आई।

Recommended Stories