एलनाज ने आगे बताया कि री-एजुकेशन सेंटर पहुंचते ही सबसे पहले उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। उनके मुताबिक़, जिस तरह से वहां लोगों को डराया जाता है, उनके साथ व्यवहार किया जाता है, उसे देखते हुए ईरान में किसी का भी रहना मुश्किल है। उनके मुताबिक़, ईरान का आलम ऐसा है कि वहां महिलाओं को उनके नाखूनों के रंग, कपड़ों, हिजाब जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए भी पकड़ लिया जाता है।