दो बीवियों से 4 बच्चों का पिता बना ये एक्टर, बॉलीवुड की इस हीरोइन पर फिदा होकर भाग आया था इंडिया

मुंबई। फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का वो अंग्रेज एक्टर आज भी लोगों को याद है, जो पिटाई होने पर अपनी टूटी-फूटी हिंदी में 'सॉरी बजरंगबाली...मेरा बजरंगबाली कहता है। 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में जन्में बॉब क्रिस्टो फिल्मों में अक्सर हीरो से लड़ने के लिए तैयार रहने वाले बॉब को दर्शकों ने जब भी पर्दे पर देखा, तो वो हमेशा बुरे काम करते ही नजर आए। बॉब कभी सोने की स्मगलिंग, कभी हीरोइन की इज्जत पर हाथ डालते तो कभी किसी देशभक्ति वाली फिल्म में अंग्रेज बनके लोगों पर जुल्म ढाते ही दिखे। हालांकि रियल लाइफ में बॉब क्रिस्टो अपने नेचर (स्वभाव) के विपरीत यानी बेहद भोले शख्स थे।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 3:40 PM IST / Updated: May 07 2020, 12:12 PM IST
111
दो बीवियों से 4 बच्चों का पिता बना ये एक्टर, बॉलीवुड की इस हीरोइन पर फिदा होकर भाग आया था इंडिया

1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में जन्में रॉबर्ट जॉन क्रिस्टो को उनके पिता 1943 में जर्मनी ले गए, ताकि वो वहां अपनी दादी और बुआ के साथ रह सकें। हालांकि उसी दौरान जर्मनी में वर्ल्ड वॉर चल रहा था। ऐसे में बॉब ने वहां पढ़ाई के साथ ही थिएटर भी शुरू कर दिया। 

211

अपनी पहली वाइफ हेल्गा से उनकी मुलाकात भी थिएटर के दौरान ही हुई थी। बाद में उन्होंने हेल्गा से शादी कर ली। हेल्गा के तीन बच्चे हुए 1 लड़का डॉरियस और 2 लड़कियां मॉनिक और निकोल। हालांकि बाद में एक कार एक्सीडेंट में हेल्गा की मौत हो गई।

311

बॉब की पहली पत्नी हेल्गा की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी नरगिस से की। नरगिस से उन्हें एक बेटा सुनील है। 20 मार्च, 2011 को 72 साल की उम्र में हार्ट अटैक (लेफ्ट वॉल्व में तकलीफ के कारण) से बेंगलुरू में बॉब क्रिस्टो का निधन हो गया।  

411

एक बार संजय खान ने बॉब को अपने कुछ पैसे लेने स्विट्जरलैंड अकेले भेज दिया। ये बात जब डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को पता चली तो उन्होंने कहा- आपने एक विदेशी शख्स को इतनी बड़ी रकम लेने अकेले भेज दिया। अगर वो पैसे लेकर वहां से भाग गया तो क्या करोगे? इसके बाद बॉब जिस दिन वहां से लौटने वाले थे उसी दिन संजय खान ने उन्हें विधु वाली सारी बात बताई और कहा- तुम जान-बूझकर थोड़ा लेट आना, क्योंकि विधु ने मुझसे शर्त लगाई है कि बॉब वापस नहीं आएगा। इसके बाद बॉब क्रिस्टो जब कुछ देर तक नहीं आए तो विधु को लगा कि वो शर्त जीत चुके हैं। लेकिन कुछ देर बाद बॉब किस्टो उनके सामने थे। 

511

एक बार बॉब ने एक्ट्रेस परवीन बाबी की फोटो एक मैग्जीन कवर पर देखी। परवीन को देखते ही बॉब उन पर फिदा हो गए। इसके बाद परवीन से मिलने की ख्वाहिश में वो इंडिया चले आए। बॉब जब मुंबई पहुंचे तो यहां उनकी मुलाकात चर्चगेट के पास एक फिल्म की यूनिट से हुई। बातों-बातों में पता चला कि कैमरामैन अगले ही दिन फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' के सेट पर परवीन बाबी से मिलने वाला है।

611

इसके बाद बॉब ने कैमरामैन से पता ले लिया और अगले दिन परवीन से मिलने पहुंच गए। बॉब यहां अपने दोस्त कैमरामैन से बात ही कर रहे थे, कि तभी उन्हें किसी लड़की की आवाज सुनाई दी। मुड़कर देखा तो सामने परवीन थीं। बॉब भी एक्साइटमेंट में परवीन के करीब पहुंच गए और बोले- आप तो परवीन बाबी नहीं हैं। इसके बाद वो मैग्जीन का कवर दिखाते हुए बोले- ये लड़की परवीन है। इस पर परवीन जमकर हंसीं और बोलीं- मैं शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती। इसके बाद परवीन और बॉब क्रिस्टो की दोस्ती हो गई।

711

बॉब क्रिस्टो को फिल्मों में ब्रेक सुजैन खान के पिता संजय खान ने दिया। संजय ने 1980 में आई फिल्म 'अब्दुल्ला' में उन्हें काम करने का मौका दिया। इसमें भी बॉब ने नेगेटिव रोल ही किया था। इसके बाद उन्होंने करीब 200 फिल्मों में काम किया। बॉब ने अपने फिल्मी करियर में गैंगस्टर, जालिम अंग्रेज अफसर, गुंडा, भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर, डकैत और सुपारी किलर जैसे कई रोल किए।

811

बॉब की प्रमुख फिल्मों की बात करें तो कालिया, नमक हलाल, बॉक्सर, मिस्टर इंडिया, गिरफ्तार, मर्द, कुर्बानी, आखिरी अदालत, कमांडो, कानून की आवाज, दोस्त, गुनाहों का देवता, सौगंध, फरिश्ते, गुमराह, रूप की रानी चोरों का राजा, हम तुमपे मरते हैं, कसम शामिल हैं। 

911

संजय खान ने ही बॉब क्रिस्टो को पहली बार अपने टीवी सीरियल 'द ग्रेट मराठा' में काम दिया था। इसमें उन्होंने अहमद शाह अब्दाली का रोल निभाया था। 

1011

बॉब क्रिस्टो ने हिंदी के अलावा  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। 

1111

एक्टर होने के साथ ही बॉब क्रिस्टो सिविल इंजीनियर भी थे। उनके दो भाई हेलमट और माइक हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos