मुंबई. बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के नाम से मशहूर रहे फरदीन खान (Fardeen Khan) 48 साल के हो गए हैं। 8 मार्च, 1974 को गुजरे जमाने के जानेमाने एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan)के घर पैदा हुए फरदीन ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि अपने 12 साल के लंबे करियर में वे अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे। इसके बाद वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। आज की बात करें तो वे कभी-कभार भी यहां-वहां नजर आते है। वैसे, तो इंडस्ट्री में खान सरनेम को हिट की गारंटी माना जाता है लेकिन अगर सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को छोड़ दे तो कोई भी खान सरनेम वाला हीरो हिट फिल्म नहीं दे पाया। फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले कई एक्टर हैं, जो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। नीचे पढ़ें उन स्टार्स के बारे में जिनका सरनेम तो खान है लेकिन वे हिट फिल्में देने में सफल नहीं रहे...