Father's Day 2022: पर्दे पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी अपनी बेटियों के रोल मॉडल हैं ये 6 सेलेब्स

Father's Day 2022: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है। इस बार यह दिन 19 जून को है। फादर्स डे मनाने का मकसद पिता के सम्मान के लिए एक ऐसा स्पेशल दिन रखना है, जो दुनियाभर के हर एक पिता को समर्पित हो। आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी जिंदगी में एक जिम्मेदार पिता का रोल निभा रहे हैं। इन सेलेब्स के बच्चों की नजर में उनके पापा सिर्फ पर्दे के ही हीरो नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी रोल मॉडल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, ऐसी ही बाप-बेटी की जोड़ियों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 1:52 PM IST / Updated: Jun 19 2022, 10:45 AM IST
16
Father's Day 2022: पर्दे पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी अपनी बेटियों के रोल मॉडल हैं ये 6 सेलेब्स

अजय देवगन-न्यासा
अजय देवगन और उनकी बेटी न्यासा एक दूसरे के साथ बाप-बेटी के अलावा दोस्ती का रिश्ता भी शेयर करते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि न्यासा जिस तरह अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं, अजय ने उन्हें पूरी लिबर्टी दी है। अजय ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने बच्चों पर करियर च्वॉइस को लेकर अपनी राय नहीं थोपते। इसके साथ ही अजय देवगन एक प्रोटेक्टिव फादर भी हैं। कई बार जब न्यासा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया तो अजय देवगन ने ट्रोलर को जमकर लताड़ लगाई। यही वजह है कि न्यासा के लिए उसके पापा रोल मॉडल हैं। 

26

शाहरुख खान-सुहाना
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 साल की हो चुकी हैं। सुहाना अपने पापा के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। शाहरुख भी बेटी को खूब सपोर्ट करते हैं। सुहाना अपने पापा की तरह ही एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वो कुछ प्ले में काम भी कर चुकी हैं। शाहरुख अपनी बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर किसी लड़के ने सुहाना को किस करने की कोशिश की तो मैं उसके होंठ उखाड़ दूंगा। बता दें कि सुहाना की नजरों में उनके पापा ही रोल मॉडल हैं। 

36

बोनी कपूर-जाह्नवी
बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर 23 साल की हो चुकी हैं। जाह्नवी की मां श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर मां-बाप दोनों की ही जिम्मेदारी निभाते हुए बेटियों की परवरिश कर रहे हैं। जाह्नवी ने 2018  में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जाह्नवी कपूर अक्सर अपने पापा के साथ क्लोज बॉन्डिंग वाली तस्वीरें शेयर करती हैं। जाह्नवी अपने पापा को रोल मॉडल मानती हैं। 

46

आमिर खान-आइरा
आमिर खान की बेटी आइरा 25 साल की हैं। आइरा, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से हैं। आमिर और उनकी बेटी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। 14 मार्च को आमिर खान के बर्थडे पर आइरा ने पापा के साथ अपनी स्पेशल फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बॉन्डिंग साफ झलक रही थी। कुछ महीनों पहले आइरा ने अपनी पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई थी, जिसमें आमिर खान उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। आइरा अपने पापा को रोल मॉडल मानती हैं।

56

सैफ अली खान-सारा
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान 25 साल की हो चुकी हैं। सारा ने फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। बता दें कि सारा सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ अली खान अपनी बेटी को खूब सपोर्ट करते हैं। यहां तक कि फिल्मों के सिलेक्शन से लेकर सारा को जब भी कोई फैसला लेना होता है तो वो अपने पापा की सलाह जरूर लेती हैं। दोनों की क्लोज बॉन्डिंग वाली तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। सारा के लिए उनके पापा सैफ उनके रियल हीरो हैं। 

66

चंकी पांडे-अनन्या 
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 23 साल की हैं। अनन्या ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' से फिल्मों में डेब्यू किया। अनन्या अपने पापा के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। अनन्या के 23वें बर्थडे पर चंकी पांडे ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मेरे दिल की धड़कन अनन्या को बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं। बता दें कि ड्रग्स केस में जब एनसीबी अनन्या से पूछताछ कर रही थी तो उस वक्त चंकी पांडे बेटी के साथ रहे और उसका हौसला बढ़ाया। अनन्या की नजरों में चंकी पांडे उनके रोल मॉडल हैं। 

ये भी देखें : 

Father's Day 2022 Date : जून के तीसरे संडे को ही क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत

Fathers Day: जितेंद्र के बेटे से करन जौहर तक, पिता के साथ ही अपने बच्चों की मां बने ये 8 सेलेब्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos