सार

जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 19 जून को है। पहली बार फादर्स डे 1910 में अमेरिका के वॉशिंगटन में मनाया गया था।1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया। 

Father's Day 2022: दुनियाभर में पिता को सम्मान देने के लिए जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 19 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि एक बच्चे की जिंदगी में जितना महत्व मां का है, उतना ही पिता का भी है। मां अगर प्रेम की मूर्ति है, तो पिता त्याग और समर्पण की जीती जागती मिसाल है। पिता के इसी त्याग और समर्पण को सम्मानित करने के लिए हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। 

कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत?
पहली बार फादर्स डे 1910 में अमेरिका के वॉशिंगटन में मनाया गया था। दरसअल, 16 साल की सोनोरा लुईस स्मार्ट नाम की एक लड़की की मां बचपन में ही गुजर गई थी। ऐसे में सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट ने ही उसे और उसके पांच भाई-बहनों को मां के साथ ही पिता का भी प्यार दिया। अपने पिता के त्याग और समर्पण को देखकर सोनोरा के मन में ख्याल आया कि साल में एक दिन ऐसा होना चाहिए, जो पूरी तरह से पिता को समर्पित हो। इसके बाद सोनोरो ने पहली बार 19 जून, 1910 को फादर्स डे सेलिब्रेट किया।   

ऐसे हुई फादर्स डे की ऑफशियल शुरुआत : 
1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया। इसके बाद 1924 में तत्कालीन राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने फादर्स डे को नेशनल इवेंट घोषित कर दिया। बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया। इसके बाद 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन की छुट्टी घोषित कर दी।  

ऐसे सेलिब्रेट करें फादर्स डे : 
- फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने पिता को उनकी पसंदीदा चीज तोहफे में दे सकते हैं। 
- इसके अलावा आप चाहें तो उनके पसंदीदा पिकनिक स्पॉट पर उनके साथ घूमने भी जा सकते हैं। 
- अगर बाहर जाने की प्लानिंग नहीं है तो आप घर पर ही उनका कोई फेवरेट स्पोर्ट्स या फिर फिल्म दिखा सकते हैं। 
- इसके अलावा पिता का कोई फेवरेट गेम खेलकर और उनकी मनपसंद डिश बनाकर भी इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं। 

ये भी देखें : 

Fathers Day: जितेंद्र के बेटे से करन जौहर तक, पिता के साथ ही अपने बच्चों की मां बने ये 8 सेलेब्स

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं साउथ के इन 8 एक्टर्स की बेटियां, रहती हैं लाइमलाइट से दूर