पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने लंबे समय तक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की।जब वे 9वीं क्लास में थीं, तब धाराप्रवाह इंग्लिश नहीं बोल पाती थीं। बाद में उन्होंने अपना मीडियम हिंदी से इंग्लिश कर लिया था। 18 साल की उम्र में जब सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, तब भी उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी। उनसे इस दौरान अंग्रेजी में सवाल किया था कि स्त्री होने का सार (Essance) क्या है? और वे 'Essance' शब्द का मतलब नहीं समझती थीं। बावजूद इसके उन्होंने जवाब दिया और जीत गईं। सुष्मिता का जवाब था, "महिला के रूप में जन्म होना भगवान का महान उपहार है।" खुद सुष्मिता ने एक बातचीत में यह खुलासा किया था।