ढंग से हिंदी तक नहीं बोल पाती ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस, 4 हुई सुपर फ्लॉप तो 2 छोड़कर जा चुकी इंडस्ट्री

एंटरटेनमेंट डेस्क. हर साल की तरह इस साल भी आज यानी 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) मनाया जा रहा है। इस दिन साहित्यिक और सांस्कृति संस्थाएं हिंदी से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित करती है, जिनमें  नामी साहित्यकार, लेखक और कवि हिस्सा लेते है। वैसे, तो हमारे देश में हिंदी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है वहीं ग्लैमर इंडस्ट्री की बात करें तो यहां कई ऐसे स्टार्स है, जिन्हें ढंग से हिंदी तक बोलनी नहीं आती, फिर भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करते है। बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर सनी लियोनी (Sunny Leone) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez), लीजा हेडन (Lisa Haydon) तक ढंग से हिंदी नहीं बोल पाती है। कुछ एक्ट्रेसेस तो ऐसी भी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में सुपर फ्लॉप साबित हुई और कुछ ऐसी भी जो बॉलीवुड छोड़ जा चुकी है। नीचे पढ़ें ऐसी ही कुछ हीरोइनों के बारे में जो सही से हिंदी तक नहीं बोल पाती है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2022 7:18 AM IST
18
ढंग से हिंदी तक नहीं बोल पाती ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस, 4 हुई सुपर फ्लॉप तो 2 छोड़कर जा चुकी इंडस्ट्री

बात कैटरीना कैफ की करें तो जब वो बॉलीवुड आई थी कि तो उन्हें हिंदी का एक शब्द भी ढंग से बोलना नहीं आता था। आधी भारतीय, आधी ब्रिटिश कैटरीना अभी भी एक अलग विदेशी लहजे के साथ हिंदी बोलती है। हालांकि, कैटरीना की गिनती हिट एक्ट्रेसेस में होती है।

28

नरगिस फखरी भी उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जिन्हें तरीके से हिंदी बोलना नहीं आती है। नरगिस ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वह सफल नहीं रही। वे लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब है।

38

पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड आई सनी लियोनी वैसे तो हिंदी बोल लेती है लेकिन अभी भी भाषा पर उनकी पकड़ उतनी अच्छी नहीं है। अभी भी उनकी हिंदी में अमेरिकी उच्चारण झलकता है। सनी ने कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन वे खास सफलता हासिल नहीं कर पाई।

48

मलयाली पिता और एक ऑस्ट्रेलियाई मां के घर एलिजाबेथ मैरी हेडन के रूप में जन्मीं लिसा हेडन को ही हिंदी नहीं आती हैं। वे टूटी-फूटी हिंदी बोलती है। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। अब वे फैमिली लाइफ में बिजी है। 

58

श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई हालांकि, हिंदी वे भी ठीक से नहीं बोल पाती है। सालों से हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अब वह थोड़ी बहुत हिंदी बोलना सीख गई है, लेकिन अभी भी उनके लहजे अंग्रेजी स्टाइल ज्यादा नजर आता है।

68

बिग बॉस सीजन 7 में नजर आने वाली एली अवराम को भी ढंग से हिंदी बोलना नहीं आता है। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में आइटम नंबर किया, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें सफलता नहीं मिली। वे लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई।

78

एमी जैक्सन जिन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया, ढंग से हिंदी नहीं बोल पाती है। उन्होंने जितनी हिंदी फिल्मों में काम किया उनके डायलॉग्स को डब करवाया है। एमी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर आई। 
 

88

लॉरेन गॉटलिब ने रेमो डिसूजा की एबीसीडी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। वे एक बेहतरीन डांसर है लेकिन हिंदी वे भी नहीं बोल पाती है। लॉरेन भी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें

आलिया भट्ट की 10 फिल्में जिनका कलेक्शन Brahmastra के FIRST WEEKEND से भी कम, 4 तो आधा भी नहीं कमा पाई

10 फिल्में जो 3 दिन में पहुंची 100 करोड़ CLUB में, लिस्ट में आमिर-सलमान-SRK शामिल पर गायब ये 2 दिग्गज

18 दिन में इतने किलो वजन कम कर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने दिखाया SEXY फिगर, लोग बोले- आग लगा दी

जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन

Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक

BIGG BOSS के घर में जब कुत्ते-बिल्ली की तरह एक-दूसरे से भिड़ी ये 10 जोड़ियां, झगड़ने में ये शख्स रहा TOP पर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos