15 सालों में Holi पर रिलीज हुई ये फिल्में गिरी औंधे मुंह, संजय दत्त से अमिताभ बच्चन तक नहीं बचा पाए इज्जत

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक परंपरा है कि त्योहारों पर फिल्में रिलीज होने पर हिट हो जाती है। छुट्टी के दिन फिल्में रिलीज होने से प्रोड्यूसर्स को फायदा होता है और बॉक्सऑफिस पर फिल्मों की कमाई भी अच्छी खासी होती है। लेकिन हमेशा ये बात सच नहीं होती है। कई बार ऐसा भी होता है त्योहारों पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरती है। आपको बता दें कि पिछले 15 सालों में रंगों से त्योहार होली (Holi 2022) पर रिलीज हुई ऐसी कई फिल्में है जो बॉक्सऑफिस पर कमाल करने में सफल नहीं हुई। इन फिल्मों में बॉलीवुड के कई दिग्गजों की फिल्में भी शामिल है। नीचे पढ़ें होली पर रिलीज हुई फिल्मों का क्या हुआ हाल...

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2022 2:52 AM IST
111
15 सालों में Holi पर रिलीज हुई ये फिल्में गिरी औंधे मुंह, संजय दत्त से अमिताभ बच्चन तक नहीं बचा पाए इज्जत

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),संजय दत्त (Sanjau Dutt), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), बिपाशा बसु (Bipasha Basu), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे कई सुपरस्टार्स है जिनकी फिल्में होली पर रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों ने इन्हें सिरे से नकार दिया। 

211

डायरेक्टर निशिकात कामंत की एक्शन फिल्म रॉकी हैंडसम 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहिम लीड रोल में थे। एक्शन और मारधाड़ से भरपूर ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने महद 30 करोड़ रुपए की ही कमाई की। 

311

2015 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्‍स भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे। फिल्म में अनुपम खेर और ओम पुरी लीड रोल में थे। फिल्म सिर्फ 8.48 करोड़ रुपए ही कमाई पाई।

411

होली के मौके पर आई थी सोनम कपूर और आयुष्‍मान खुराना की फिल्म बेवकूफ‍ियां भी दर्शकों को बांधे रखने में सफल नहीं रही। 2014 में आई ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 19.79 करोड़ रुपए ही कमाए थे। 

511

श्रीदेवी और जितेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक साजिद खान ने 2013 में बनाया था। इस फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना लीड रोल में थे। इस फिल्म की कहानी में डायरेक्टर द्वारा ट्वीस्ट डालने के बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 58 करोड़ रुपए ही कमाए।

611

डायरेक्टर लीना यादव की फिल्म तीन पत्ती 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, आर माधवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। अच्छी खासी स्टारकास्ट के बाद भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म ने 6.48 करोड़ की कमाई की थी। 

711

2010 में होली के मौके पर रिलीज हुई डायरेक्ट विजय लालवानी की फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक रिलीज हुई थी। इस फ‍िल्‍म में दीपिका पादुकोण और फरहान अख्‍तर लीड रोल में थे, लेकिन फ‍िल्‍म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 24 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। 

811

होली के मौके पर 2010 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्सऑफिस पर बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के केके मेनन लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 5.89 करोड़ रुपए की कमाए। 

911

फिल्म जय वीरु का हाल बॉक्सऑफिस पर बहुत ही बुरा रहा। 2009 में डायरेक्टर पुनीत सिरा की इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म में फरदीन खान, कुणाल खेमू और दीया मिर्जा लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 3.8 करोड़ रुपए की कमाए।

1011

होली के मौके पर रिलीज हुई संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे दिग्गजों की फिल्म नेहले पे देहला बुरी तरह फ्लॉप रही। 2007 में रिलीज हुई डायरेक्टर अजय चंडोक की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर महज 4.63 कोरड़ रुपए की कमा पाई।

1111

राम गोपाल वर्मा एक ऐसे डायरेक्टर है, जिन्हें हटकर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, 2007 में आई उनकी फिल्म निशब्द को बोल्ड कंटेंट के बावजूद लोगों ने नकार दिया। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान लीड रोल में थे। आपको बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 10.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में पहली बार खेली गई थी 'रंगों' के बिना होली, जानें Holi का सिनेमा इतिहास

Holi 2022: रणबीर कपूर समेत ये सितारे रंगों से रहते हैं कोसों दूर, जानें पीछे की वजह

Khesari Lal Yadav और Sahar Afsa ने बेडरूम में किया हॉट डांस, वीडियो देखकर आ जाएगा पसीना

Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos