Urfi Javed ने उड़ाया गुलाल लेकिन उनके ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

मुंबई. देशभर में होली (Holi 2022) का फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ रंग-गुलाल उड़ रहा है और लोग रंगों की मस्ती में सरोबार दिख रहे हैं। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक इस पर्व को मना रहे है। कई सेलेब्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम के जरिए होली की बधाई दी और होली खेलते कई सारी फोटोज शेयर की है। इसी बीच उर्फी जावेद (Urfi Javed) का होली खेलता एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे रंग-गुलाल उड़ाती नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने सफेद रंग का सूट पहन रखा है, जो आगे से लेकर पीछे तक बहुत ज्यादा खुला हुआ दिख रहा है। इस सूट के साथ उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा कैरी किया है। उनका वीडियो देख फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें कौन-कौन से सेलेब्स ने रंगों के इस पर्व को मनाया...

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2022 9:00 AM IST / Updated: Mar 19 2022, 08:05 AM IST
18
Urfi Javed ने उड़ाया गुलाल लेकिन उनके ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

उर्फी जावेद का वीडियो देख ज्यादातर फैन्स कह रहे हैं कि कम से कम होली पर तो ढंग से कपड़े पहन लेती। वहीं, कुछ ने कहा- उर्फी जावेद मानने को तैयार नहीं है। वहीं, कुछ को उनका पहनावा काफी पसंद भी आया।

28

कैटरीना कैफ (Katirna Kaif) ने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सास-सुसर संग होली मनाई। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की है, जिसमें उनका देवर सनी कौशल काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। 

38

कैटरीना कैफ (Katirna Kaif) ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की है। इनमें से एक फोटो में वे सास के कंधों पर हाथ रख मुस्कराती नजर आ रही है। वहीं, पति विक्की कौशल भी खुश दिख रहे हैं। 

48

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) को गुलाल लगाते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि पीला सूट पहन जया डिफरेंट कलर्स के गुलाल की थाली हाथों में लिए खड़ी है और बिग बी उन्हें तिलक लगा रहे हैं। 

58

शादी के बाद मौनी रॉय (Mouni Roy) ने पति सूरज नाम्बियार के साथ पहली होली मनाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है। एक फोटो में पति के साथ रोमांटिक होती दिख रही है तो दूसरी फोटो में वे सूरज के पैर छुती नजर आ रही है। 

68

करिश्मा तन्ना ने भी शादी के बाद पति के साथ पहली होली मनाई। उन्होंने भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे ससुरालवालों के साथ पोज देती नजर आ रही है। फोटोज में वे काफी खुश नजर आ रही है।

78

अंकिता लोखंडे ने शादी के बाद पति विक्की जैन पहली होली खेली। उनकी होली खेलते कुछ फोटोज सामने आई है। इनमें देखा जा सकता है कि कपल ने सफेद रंग के कपड़े पहन रखे है और दोनों एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। 

88

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने भी पति विवेक दाहिया के साथ होली खेली। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि दिव्यांका पति को जमकर गुलाल लगाती नजर आ रही है। 

 

ये भी पढ़ें
पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

15 सालों में Holi पर रिलीज हुई ये फिल्में गिरी औंधे मुंह, संजय दत्त से अमिताभ बच्चन तक नहीं बचा पाए इज्जत

बॉलीवुड में पहली बार खेली गई थी 'रंगों' के बिना होली, जानें Holi का सिनेमा इतिहास

Holi 2022: रणबीर कपूर समेत ये सितारे रंगों से रहते हैं कोसों दूर, जानें पीछे की वजह

Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos