Huma Qureshi ने रचाई शादी? गले में मंगलसूत्र..मांग में सिंदूर लगाई नजर आईं एक्ट्रेस

मुंबई. हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। अदाकारा के लाखों चाहनेवाले हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म वलिमै (valimai) को लेकर वो सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में हुमा साउथ के सुपर स्टार अजित के साथ नजर रही हैं। वो इस मूवी में  पुलिस आधिकारी के रूप में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं। मूवी के साथ-साथ हुमा के काम की भी तारीफ हो रही है। अब हुमा अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने लगी हैं। आइए एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट और उनके लुक के बारे में जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 12:36 PM IST
17
Huma Qureshi ने रचाई शादी? गले में मंगलसूत्र..मांग में सिंदूर लगाई नजर आईं एक्ट्रेस

हुमा कुरैशी आज जब बांद्रा में नजर आईं तो सब उन्हें देखकर हैरान रह गए। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र डाले हुमा को देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने शादी कर ली है।

27

पीली साड़ी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र में हुमा बिल्कुल शादीशुदा महिला की तरह लग रही थीं। रूकिए क्या आप ये सोच रहे हैं कि क्या सच में उन्होंने चुपके से शादी कर लीं। तो चलिए बताते हैं इसकी हकीकत।

37

दरअसल, हुमा कुरैशी अपनी वेब सीरीज 'महारानी 2' की शूटिंग कर दी है। उनका इस तरह का ड्रेसअप उनके किरदार का है। उनकी ये तस्वीर शूटिंग के दौरान की हैं।

47

महारानी वेब सीरीज में वो रानी भारती के किरदार में हैं। जो एक गृहिणी है। उनके पति भीमा (सोहम शाह) बिहार के मुख्यमंत्री हैं। यह कहानी लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर बनाई गई है।

57

सुभाष कपूर ने इस वेब सीरीज को लिखा है। इसका पहला पार्ट लोगों को बहुत पसंद आया था। अब दूसरे सीजन की तैयारी की जा रही है। जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है।

67

हुमा कुरैशी संजय लीला भांसली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी नजर आई हैं। उन्होंने आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

77

हुमा कुरैशी 'वलिमै' में अपने किरदार को लेकर काफी खुश हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 
मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मैं इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का हिस्सा हूं। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी प्रमोशन भी किया। बता दें कि 'वलिमै' बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाए हुए हैं। 

औ पढ़ें:

MAHASHIVRATRI 2022: HRITHIK ROSHAN के पैरेंट्स राकेश रोशन-पिंकी पहुंचे मंदिर, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की

Mahashivratri 2022: पार्वती बिन शिव अधूरे...टीवी की ये एक्ट्रेस निभा चुकी हैं मां दुर्गा का किरदार

शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos