गुमनाम है सिक्युरिटी गार्ड का काम करते-करते हीरो बनने वाला एक्टर, बोल्ड सीन्स से आया था सुर्खियों में

मुंबई. कोरोना की वजह से कई लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। अभी भी इस वायरस का कहर कम नहीं हुआ है। आमजनों से लेकर कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इन दिनों कई तरह की परेशानियां झेल रहे हैं। किसी के पास महीनों से काम नहीं है तो किसी के पास पैसों की तंगी है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 1985 में एडवेंचर्स ऑफ टार्जन (Adventures of Tarzan) नाम की फिल्म बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हेमंत बिरजे (Hemant Birje) को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बता दें कि इन दिनों वे आर्थिक तंग से गुजर रहे है और गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 10:35 AM IST
18
गुमनाम है सिक्युरिटी गार्ड का काम करते-करते हीरो बनने वाला एक्टर, बोल्ड सीन्स से आया था सुर्खियों में

आपको बता दें कि 55 साल के हेमंत ने किमी काटकर के साथ डेब्यू किया था। हालांकि किमी का बॉलीवुड करियर अच्छा रहा। उन्होंने कई हिट फिल्मों और सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। 

28

शायद कम ही लोग जानते हैं हेमंत मुंबई में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। तभी एक दिन डायरेक्टर बब्बर सुभाष की नजर उनपर पड़ी। दरअसल, सुभाष अपनी फिल्म में एक ऐसे हीरो की तलाश कर रहे थे तो दिखने में ताकतवर हो और साथ में शर्मिला भी। 

38

डायरेक्टर को हेमंत में वो सारी खूबियां नजर आई जो उन्हें अपनी फिल्म के हीरो के लिए चाहिए थी। उन्होंने फिल्म का ऑफर दिया और हेमंत ने इसके लिए झट से हां कह दी। 

48

फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन के लिए हेमंत ने कई महीनों तक ट्रेनिंग ली। इसके बाद कहीं जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाई थी। फिल्म में हेमंत ने किमी काटकर के साथ बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी चर्चा उन दिनों बी-टाउन के गलियारों में खूब हुई थी। 
 

58

हेमंत बिरजे ने टार्जन का रोल प्ले कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्मों में काम किया। वे सलमान खान की फिल्म गर्व में भी नजर आए। हालांकि, उनकी फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर ज्यादा पसंद नहीं किया गया। फिर एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं।

68

फिर अचानक ही हेमंत बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गए। वक्त के साथ लोग हेमंत को। कुछ सालों पहले खबर आई थी कि हेमंत आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। 

78

2016 में ऐसी खबरें आई थी कि हेमंत की माली हालत बहुत ज्यादा खराब है और उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं है। खबरों की मानें तो जिस घर में वो रहते थे वहां के मालिक ने उन्हें बेघर कर दिया था। दरअसल, मकान मालिक के साथ हेमंत का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वे कई बार हेमंत को घर खाली करने को कह चुके थे। 

88

हेमंत ने आज के अंगारे, वीराना, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, सौ  साल बाद, आज के शोले, जंगली टार्जन, लश्कर, इक्के पे इक्का, भूखा शेर, टार्जन की बेटी, जख्मी शेरनी, हफ्ता वसूली, मां कसम, सौगंध गीता की, गलियों का बादशाह जैसी फिल्मों में काम किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos