पुलिस के कड़े पहरे के बीच इरफान खान सुपुर्द ए खाक, मात्र इतने लोग ही शामिल हुए अंतिम संस्कार में

मुंबई.एक्टर इरफान खान का 53 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। इरफान की बॉडी को वर्सोवा वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। लॉकडाउन के चलते कब्रिस्तान में गिने चुने लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। पिता को अंतिम विदाई देने दोनों बेटे अयान और बाबिल कब्रिस्तान पहुंचे। बता दें कि कि वे पिछले 2 साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 11:01 AM IST / Updated: May 01 2020, 12:06 PM IST

110
पुलिस के कड़े पहरे के बीच इरफान खान सुपुर्द ए खाक, मात्र इतने लोग ही शामिल हुए अंतिम संस्कार में

वर्सोवा के कब्रिस्तान में इरफान खान को गिने चुने लोगों की मौजूदगी में दफनाया गया।

210

इरफान खान की बॉडी को एम्बुलेंस से कब्रिस्तान ले जाया गया और दोनों बेटे कार से पहुंचे।

310

पुलिस के कड़े पहरे के बीच इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। 

410

पिता को अंतिम विदाई देने दोनों बेटे आंखों में आंसू और मुंह पर मास्क लगाकर कब्रिस्तान पहुंचे।

510

एक्टर को अंतिम विदाई देने मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे सिंगर मीका सिंह।

610

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज लॉकडाउन के बावजूद दोस्त इरफान को अंतिम विदाई देने कब्रिस्तान पहुंचे। 

710

अस्पताल के बाहर रिश्तेदारों और फ्रेंड्स की भीड़।

810

दोनों बेटे आयन और बाबिल अस्पताल से कब्रिस्तान के लिए जाते हुए।

910

रिश्तेदार के साथ दिखी इरफान खान की पत्नी सुतापा।

1010

मीडिया फोटोग्राफर्स और रिपोर्ट्स को कब्रिस्तान से करीब 400 मीटर की दूरी पर खड़े होने की इजाजत मिली है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos