Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

Published : Feb 01, 2022, 07:19 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) 65 साल के हो गए हैं। उनका 1 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। मुंबई के चॉल से एक सितारा चमका, जिसने ना सिर्फ अपने करियर का इतिहास रचा बल्कि हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाइयां दी। आपको बता दें कि जैकी को फिल्म हीरो (Hero) ने रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उनके घर के बाहर फिल्म मेकर्स की लाइन लगी रहती है। 1989 में आई फिल्म राम लखन से पहले ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी कर ली थी। वैसे, दोनों की लव स्टोरी भी कमाल की है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि जब जैकी, आयशा को पहली नजर में देखते ही दिल हार बैठे थे उस दौरान वे किसी और के साथ भी रिलेशनशिप में थे। नीचे पढ़ें  जैकी-आयशा की लव स्टोरी और उनकी जिंदगी से जुड़े से कुछ अनसुने किस्से...

PREV
19
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

जैकी और आयशा की लव स्टोरी असल में किसी फ‍िल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों अचानक मिले, फ‍िर धीरे-धीरे करीब आते गए। जैकी एक रोज सड़क किनारे खड़े थे, तभी उन्हें 13 साल की एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में खड़ी दिखाई दी। जैकी को उस लड़की से पहली ही नजर में प्यार हो गया। ये लड़की और कोई नहीं बल्कि आयशा ही थी।

29

आयशा को देखने के बाद जैकी उनके पास गए और उससे नाम पूछा और बोले कि वे एक रिकॉर्डिंग स्टोर की ओर जा रहे हैं। क्या वे उनके साथ आना पसंद करेंगी? उसके बाद जैकी ने म्यूजिक एल्बम खरीदने में आयशा की मदद ली। 

39

इस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से इस तरह प्रभावित हुए थे कि ये रिश्ता जल्द प्रेम में बदल गया। लेकिन दोनों की लव स्टोरी आसान नहीं रही। जिस वक्‍त जैकी के दिल-दिमाग पर आयशा थी, उस समय जैकी किसी और को डेट कर रहे थे। उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिका गई हुई थीं और वहां से लौटने पर दोनों शादी करने वाले थे। 

49

जैकी को आयशा से प्यार हो गया था और आयशा को भी जैकी अच्‍छे लगने लगे था। दोनों एक-दूसरे से काफी प्रभावित थे। लेकिन जब आयशा को पता चला कि जैकी की गर्लफ्रेंड है तो उन्‍हें समझ नहीं आया क्‍या करें। 

59

इसके बाद आयशा को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। उनके दिमाग में बातें चल रही थी कि वे जैकी को हमेशा के लिए भूल जाएं और जैकी की गर्लफ्रेंड से कह दें कि वे दोनों एक-दूसरे से प्‍यार करते हैं और शादी करने वाले हैं। 

69

फिर आयशा ने जैकी की गर्लफ्रेंड को एक लेटर लिखा और सब बता दिया। उस समय जैकी चॉल में रहते थे और आयशा रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। रॉयल फैमिली से होने के बाद भी आयशा, जैकी के साथ आम इंसान की तरह घूमती थीं। 

79

जब दोनों का रिश्‍ता शादी तक पहुंचा तो आयशा की मां को यह पसंद नहीं आया। उन्‍हें पसंद नहीं था कि उनकी बेटी ऐसे शख्‍स से शादी करे जो चॉल में रहता है। हालांकि प्‍यार की जीत हुई और 5 जून, 1987 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के तीन साल बाद टाइगर श्रॉफ का जन्‍म हुआ। आयशा के आने के बाद जैकी में काफी बदलाव आए। 

89

आयशा ने एक इंटरव्यू में कहा था- जैकी में उनकी खातिर कई बदलाव आए। शुरू में उनका पहनावा और बात करने का तरीका रफ था, लेकिन धीरे-धीरे ये पूरी तरह बदल गया। वहीं, जैकी ने कहा था- आयशा मेरे जीवन में किसी देवी की तरह आई थीं। उन्होंने मेरा जीवन संवार दिया। मुझे सभ्य बनाया और किसी से मिलने-मिलाने लायक भी।

99

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ को फिल्मों में मौका डायरेक्टर सुभाष घई ने ही दिया था। उनकी पहली थी हीरो, जो सुपरहिट साबित हुई थी। हीरो में काम करने से पहले जैकी छोटे-मोटे किरदार निभाते थे। जैकी ने हीरो, राम लखन, दूध का कर्ज, खलनायक, आइना, रंगीला, राधे, बॉर्डर, त्रिदेव, बंधन, कर्मा, तेरी मेहबानियां, देवदास, त्रिमूर्ति, कुदरत का कानून, दुश्मनी, भारत, यादें, हैप्पी न्यू ईयर, साहो जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
नाना बने Amitabh Bachchan, भतीजी ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 7 साल बाद इस एक्टर के घर आई खुशियां

जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन

Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

Mouni Roy ने पैरों की छाप लगाते हुए ससुराल में किया गृह प्रवेश, पति के साथ अंगूठी ढूंढती दिखी TV की नागिन

मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन

Recommended Stories