मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी का हाथ

मुंबई. जानेमाने गजल सिंगर जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 10 अक्टूबर, 2011 को मुंबई में हुआ था। जावेद अख्तर, गुलजार, निदा फाजली सहित कई शायरों के कलाम को अपनी आवाज देने वाले जगजीत सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू चलाया। गजल गायिकी के साथ-साथ उनकी मोहब्बत के किस्से भी कम नहीं रहे। शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका दिल एक ऐसी महिला पर आ गया था, जो शादीशुदा थी। लेकिन कहते है ना मोहब्बत के आगे और कुछ दिखाई नहीं देता है। तो एक दिन उसी महिला के पति से जाकर उसका हाथ मांग लिया था। नीचे पढ़ें जगजीत सिंह और चित्रा सिंह की अनोखी लव स्टोरी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2021 7:45 AM IST / Updated: Oct 10 2021, 04:09 PM IST
18
मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी का हाथ

वैसे तो जगजीत सिंह के माता-पिता चाहते थे कि वो पढ़ाई कर अफसर बनें लेकिन किस्मत उन्हें किसी और ही रास्ते पर ले गई और उन्होंने सिंगिंग को अपना करियर बनाया। बता दें कि उनकी गजलें जितनी मशहूर रहीं उतनी ही उनकी लव लाइफ भी उथल पुथल भरी रही। 

28

जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की पहली शादी एक अधिकारी देबू प्रसाद दत्‍ता से हुई थी। चित्रा मुंबई में जहां रहती थीं उनके सामने वाले घर में एक गुजराती परिवार रहता था। इसी परिवार में अक्सर जगजीत का आना जाना होता था।

38

वे अपने गानों की रिकॉर्डिंग करते थे। एक दिन चित्रा को सामने से आवाज सुनाई दी। जगजीत के जाने के बाद उन्होंने पड़ोसी से पूछा तो उन्होंने जगजीत के गाने सुनाए लेकिन उन्हें जगजीत के गाने बिल्कुल पसंद नहीं आए।

48

बता दें कि चित्रा खुद भी सिंगर थी। 1967 में जब जगजीत सिंह और चित्रा एक ही स्‍टूडियो में रिकॉर्ड कर रहे थे। इस दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई। रिकार्डिंग के बाद चित्रा ने कहा कि मेरा ड्राइवर आपको घर छोड़ देगा। फिर रास्‍ते में चित्रा का घर आया तो उन्‍होंने जगजीत को चाय पर बुलाया।

58

इस बीच चित्रा भी अपने पति देबू से दूर होती चली गईं क्योंकि उनके पति का दिल किसी और पर आ गया था। बाद में दूरियां आईं तो दोनों एक-दूसरे से पूछकर और रजामंदी से ही तलाक लिया।

68

1970 में देबू ने भी दूसरी शादी कर ली, वहीं जगजीत खुद चित्रा के पति देबू के पास गए थे और उन्होंने चित्रा का उनसे हाथ मांगा था। उन्होंने कहा था कि वो चित्रा से शादी करना चाहते हैं और देबू ने भी इसकी इजाजत दे दी। 

78

1990 में एक ट्रेजडी ने चित्रा सिंह और जगजीत सिंह को खामोश कर दिया था। जगजीत और चित्रा के बेटे विवेक का कार हादसे में निधन हो गया। इस वजह से जगजीत सिंह छह महीने तक एकदम खामोश हो गए जबकि चित्रा सिंह इस हादसे से कभी उबर नहीं पाईं और उन्होंने गायकी छोड़ दी।

88

जगजीत को 'होठों से छू लो तुम', 'झुकी झुकी सी नजर', 'ये दौलत भी ले लो', 'होश वालों को खबर क्या', 'चिट्ठी न कोई संदेश' सहित कई गजलों-नज्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 150 से ज्यादा एल्बम बनाईं। फिल्मों में गाने भी गाए, लेकिन गजल और नज्म ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई।

 

ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

ये भी पढ़े- निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे 

ये भी पढ़े- जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल

ये भी पढ़े- जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा

ये भी पढ़े- इधर बेटे आर्यन खान को हुआ जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रूक रहे आंसू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos