बात एनटी रामा राव की करें तो उन्होंने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया। 17 बार श्रीकृष्ण का रोल प्ले करने के बाद लोग उन्हें सच में भगवान मानकर पूजा करने लगे थे। कहा जाता है कि उनकी फिल्मों में पौराणिक किरदारों को लोकल कहानियों से जोड़ पेश किया था। और यहीं वजह थी उनकी फिल्मों से लोग बहुत ज्यादा अटैच होते थे। उन्होंने 1950 में अपने करियर की शुरुआत की और उस दौरान ज्यादातर फिल्में हिंदू देवी-देवताओं पर बनाई जाती थी। उन्होंने श्री कृ्णार्जुन युधम, दानवीर सूर कर्ण, कर्ण जैसी फिल्मों माइथोलॉजिकल फिल्मों में काम किया।