एक और शख्स ने लिखा, कभी कभी आप भी इंसाफ की बात कर ही लेते हैं। सिर्फ अजान ही नहीं लाउडस्पीकर बिलकुल बंद होने चाहिए। ध्वनि प्रदूषण के इलावा कुछ बीमार हैं, रात भर सो नहीं सके, बच्चे इम्तिहान की तैयारी में हैं, किसी के घर में मातम है। हम क्यूं अपनी ख्वाहिश दूसरों पर लादते हैं?