जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) 80 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर की एक बिजनेस फैमिली में हुआ था। वैसे, उनका असली नाम रवि कपूर है। यूं तो जितेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है, लेकिन उन्हें अपना यहां तक सफर तय करने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। हालांकि, फिल्मों में काम मिलने के बाद उन्होंने कभी पीछ मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने खुद के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया। फिल्मों में काम करने के दौरान उनके अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे। लेकिन हेमा मालिनी (Hema Malini) से वे दिलोजान से प्यार करते थे। उनकी शादी तक तय हो गई थी लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) की एक हरकत की वजह से सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया था। नीचे पढ़ें जितेंद्र की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और आखिर क्यों वे हेमा मालिनी से शादी नहीं कर पाए थे...

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 2:56 AM IST
18
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

आपको बता दें कि जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नवरंग में एक छोटे से रोल से की थी। इसके बाद उन्हें फिल्म गीत गाया पत्थरों ने में लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरू किए। एक वक्त जब जितेंद्र का जलवा हुआ था। 

28

आपको बता दें कि जितेंद्र ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई। उन्होंने एक से बढ़कर हिट फिल्में दी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने जमाने की हर हिट एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की। उनकी जोड़ी रेखा के साथ खूब पसंद की गई। बाद में उनका पेयर श्रीदेवी के साथ भी खासा पसंद किया गया। 

38

आपको बता दें कि हेमा मालिनी के साथ काम करने के दौरान वे खूबसूरती पर मरमिटे थे। फिल्म दुल्हन में साथ करने के दौरान वे हेमा मालिनी को अपना दिल दे बैठे थे और उनसे शादी तक करने का फैसला कर लिया। 

48

हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते है कि जब जितेंद्र अपना दिल हेमा मालिनी पर हार बैठे तब तक उनकी सगाई उनकी बचपन की दोस्त शोभा कपूर से हो चुकी थी। वहीं, दूसरी ओर धर्मेंद्र तो पहले से ही हेमा मालिनी पर फिदा थे। 

58

एक वक्त ऐसा भी आया जब जितेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता तय हो गया। लेकिन इस बात की भनक किसी तरह धर्मेंद्र को लग गई। फिर क्या था धर्मेंद्र नशे का हालत में जितेंद्र की मंगेतर को लेकर हेमा के घर पहुंच गए। और इस तरह जितेंद्र का हेमा से शादी का ख्वाब टूट गया। 

68

हेमा मालिनी से रिश्ता टूटने के बाद जितेंद्र काफी दुखी हुए थे। हालांकि, उन्होंने 1974 में शोभा से शादी की। कपल के दो बच्चे एकता कपूर और तुषार कपूर है। एकता टीवी की दुनिया क्वीन मानी जाती है। तुषार ने भी कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वे सफलता हासिल नहीं पाए। 

78

आपको बता दें कि जितेंद्र ने अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अब इस उम्र में वे फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। वे अपने नाती-पोते के साथ वक्त गुजार रहे हैं। 

88

जितेंद्र ने अपने करियर में जुदाई, मेरे हुजूर, हमजोली, कारवां, फर्ज, धरमवीर, तोहफा, रंग, मां, परिचय, खुशबू, शेषनाग, हातिमताई, सौतन की बेटी, इंसाफ की पुकार, सिंदूर, खुदगर्ज, औलाद, तोहफा, मकसद, नफरत की आंधी, हिम्मतवाला, सरफरोश  जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज

6 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने इस फिल्म से किया था डेब्यू, महेश भट्ट की लाडली के बारे में जानें दिलचस्प बातें

तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos