इससे पहले कंगना के भाई अक्षत की शादी राजसी ठाटबाट के साथ उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई। भाई की शादी में कंगना ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कंगना ने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। उनके इस लहंगे को बनाने में करीब सवा साल का वक्त लगा है।