कंगना घटा रही हैं बढ़ा हुआ 20 किलो वजन तो एक यूजर ने बोला, '20 किलो तो टोटल लगता है आपका'

Published : Oct 14, 2020, 02:49 PM IST

मुंबई. कंगना रनोट इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वो सीएम और एक्ट्रेस जयललिता का रोल प्ले कर रही हैं। इस रोल में ढलने के लिए एक्ट्रेस ने 20 किलो वजन बढ़ाया था। ऐसे में अब वो अपने बढ़े हुए वेट को घटा रही हैं। इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए एक फोटो भी शेयर की है। 

PREV
16
कंगना घटा रही हैं बढ़ा हुआ 20 किलो वजन तो एक यूजर ने बोला, '20 किलो तो टोटल लगता है आपका'

योगा करते हुए फोटो शेयर करने के साथ ही कंगना रनोट ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा,' मैंने 'थलाइवी' के लिए 20 किलो वजन बढ़ा लिया था, अब जबकि फिल्म पूरी होने वाली है तो मुझे पुराने साइज, फुर्ती, मेटाबॉलिजम और फ्लैग्जिबिलिटी में लौटने की जरूरत है। सुबह उठकर जॉगिंग के लिए जा रही हूं... मेरे साथ कौन-कौन है?'

26

अब एक्ट्रेस को वजन कम करता देख लोग सोशल मीडिया पर कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने तो लिखा,'20 किलो तो टोटल लगता है आपका।' 

36

वहीं, एक्ट्रेस के द्वारा पूछे गए प्रश्न मेरे साथ कौन-कौन है? के सवाल का जवाब देते हुए दूसरे ने लिखा, 'मैं 20 ग्राम नहीं घटा सकता। बाकी आप दोस्त क्या करना चाहोगे?'

46

इसके साथ ही एक ने तो उनसे वजन घटाने की टिप्स तक मांगी। उसने लिखा,'मुझे भी 20 किलो वजन घटाने की जरूरत है मैम आपने कैसे किया प्लीज बताइए।' 

56

कंगना की इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है तो कुछ लोगों ने नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए हैं। इससे पहले कंगना ने अपना 'थलाइवी' का नया लुक शेयर किया था। उसमें वह काफी हद तक जयललिता जैसी दिखाई दे रही थीं।

66

कंगना रनोट इन दिनों फिल्म के अलावा बयानों को लेकर भी चर्चा में हैं। सुशांत के लिए वो पहले दिन से न्याय की मांग कर रही थीं और उनके परिवार को सपोर्ट कर रही हैं। इसके साथ ही वो बॉलीवुड पर भी निशाना साधती रहती हैं। 
 

Recommended Stories