आपको बता दें कि लॉक अप की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा था कि शो सच्चाई और विवादों से भरपूर होगा। वहीं, कंगना रनोट ने शो का टीजर शेयर करते हुए लिखा था- मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी और ना पापा का पैसा।'शो के अंदर सेलिब्रिटीज को घर से बेघर न होने के लिए सबके सामने अपने सीक्रेट्स बताने होंगे।