Published : Feb 02, 2022, 05:30 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 05:31 PM IST
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का बेटा त्रिशान (Trishaan) एक साल का हो गया है। 1 फरवरी को कपिल ने बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें कपिल ने अब इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कपिल ने बुधवार को बेटे के साथ दादी जानकी रानी, बेटी अनायरा की भी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा एक फोटो में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी और पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। दादी के साथ दिखे कपिल के दोनों बच्चे..
कपिल (Kapil Sharma) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें एक फोटो में बेटा त्रिशान दादी की गोद में मुस्कुराता नजर आ रहा है। वहीं उनकी बेटी अनायरा भी दादी को गले लगाती दिख रही हैं। इस दौरान अनायरा फिरोजी कलर की फ्रॉक में बेहद क्यूट दिख रही हैं।
28
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- लीड एक्टर त्रिशान, सपोर्टिंग कास्ट अनायरा, दादी, मम्मी, पापा। त्रिशान का पहला फोटोशूट। हैप्पी बर्थडे त्रिशान। ढेर सारा आशीर्वाद।
38
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पोस्ट पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड जगत से जुड़े सेलेब्स भी त्रिशान को खुश और हेल्दी रहने का आशीर्वाद दे रहे हैं। सोफी चौधरी ने लिखा- बेस्ट प्रोडक्शन एंड कास्ट। अर्चना पूरन सिंह ने लिखा- त्रिशान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
48
सिंगर रिचा शर्मा ने लिखा- मिट्ठू। इसके अलावा कविता कौशिक, मोहन शक्ति, नीरू बाजवा, डब्बू रत्नानी, राजीव ठाकुर, हिमांशु सोनी, श्रेयस तलपड़े, नीति मोहन और मुक्ति मोहन ने भी कपिल के बेटे को बर्थडे विश किया है।
58
बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसम्बर 2018 को हुई थी। शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी से दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया था। इसके सालभर बाद ही 1 फरवरी, 2021 को गिन्नी दोबारा मां बनीं और उन्होंने बेटे त्रिहान को जन्म दिया।
68
अपने बेटे के जन्म पर कपिल (Kapil Sharma) ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था- हमें आज सुबह ही एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है। भगवान की कृपा से मां और बच्चे दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
78
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को जब गिन्नी (Ginni Chatrath) से प्यार हुआ तो उनकी मां जानकी बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं। हालांकि गिन्नी की पिता ने शादी से साफ मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात भी कुछ ऐसे बने कि उन्होंने खुद ही गिन्नी से रिश्ता तोड़ लिया था।
88
हालांकि बाद में कपिल (Kapil Sharma) ने जब दुनियाभर में नाम और शोहरत कमाई तो उनका प्यार भी उन्हें मिल गया। गिन्नी के मुताबिक, कपिल बहुत ही केयरिंग पर्सन है। इसके जैसा दूसरा कोई नहीं है और इससे बेहतर मुझे कोई मिल भी नहीं सकता।