मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चाचा राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की हाल ही में 59वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। अपने करियर में कुछ ही फिल्मों में काम करने वाले राजीव कपूर इंडस्ट्री में खुद को सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच पाए थे और इस बात का उन्हें हमेशा अफसोस रहा। इसी साल फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। भाई की मौत के 6 महीने बाद अब जाकर करीना के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने उस रात की कहानी सुनाई जब राजीव ने आखिरी सांस ली थी। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि भाई राजीव के साथ उनकी रात 2 बजे क्या बात हुई थी और उन्होंने भाई को क्या सलाह दी थी। नीचे पढ़े रणधीर कपूर की भाई राजीव कपूर से आखिर बातचीत...