मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी फिल्म के बाद राज कपूर और राजीव कपूर के रिश्ते में ऐसी दरार आई, जो कभी भर नहीं पाई। कहा जाता है कि राजीव कपूर, अपने पिता से इतने नाराज थे कि उनके निधन के बाद वे अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हुए थे। इतना ही नहीं कपूर फैमिली से अलग वे तीन दिन तक शराब के नशे में डूबे रहे थे।