क्या करीना कपूर को लगता था ननद सोहा से डर, सैफ की पत्नी ने खुद बताई इसके पीछे की ये बड़ी वजह

Published : Nov 07, 2020, 03:07 PM ISTUpdated : Nov 10, 2020, 10:00 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना का प्रेग्नेंसी का ये छठा महीना चल रहा है। हालांकि, इस दौरान भी वे घर में आराम करने के बजाए काम कर रही है। बेबो अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट होती रहती है। इसी बीच करीना का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ननद सोहा अली खान (soha ali khan) को लेकर कुछ खुलासे किए थे और यह भी बताया था कि उन्हें सोहा से काफी डर लगता था। वैसे, आपको बता दें कि करीना और सोहा के बीच शानदार बॉन्डिंग है।

PREV
18
क्या करीना कपूर को लगता था ननद सोहा से डर, सैफ की पत्नी ने खुद बताई इसके पीछे की ये बड़ी वजह

करीना कपूर और उनकी ननद सोहा अली खान प्यारा रिश्ता शेयर करती हैं। दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखा गया है। साथ ही सोहा अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर के बेहद करीब भी हैं। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब करीना, सोहा से डरी हुई रहती थीं। 

28

एक बुक लॉन्च इवेंट में दौरान करीना ने खुलासा किया था कि उन्हें शायद ही कभी किसी से डर लगता है। लेकिन अगर परिवार में ऐसा कोई एक व्यक्ति है, जिससे उन्हें डर लगता है, तो वो उनकी ननद सोहा हैं। बेबो ने कहा था- जब वो सैफ और सोहा के साथ डिनर करती थीं, तो वो हमेशा थोड़ा नर्वस रहती थीं, क्योंकि वो उनकी बातचीत को बमुश्किल समझ पाती थीं। हालांकि, आगे चलकर सोहा और करीना के बीच काफी अच्छी दोस्त हो गई।

38

इतना ही नहीं करीना ने यहां तक ​​कहा था कि अगर कोई एक व्यक्ति है जो किसी भी तरह की स्थिति को कंट्रोल कर सकता है, तो वो सोहा हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि सोहा परिवार की जान हैं और वो जमीन से जुड़ी हुईं हैं।

48

सोहा 4 अक्टूबर को 42 साल की हुई थी। इस मौके पर सोहा की भाभी करीना ने अपनी ननद को थोड़ा अलग अंदाज में बर्थडे विश किया था। करीना ने तैमूर, इनाया और सोहा के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके बर्थडे विश किया था। फोटो में कैप्शन में लिखा था- 'मजाकिया, शांत, बुद्धिमान, उज्ज्वल, प्यारा, प्यार, सहायक, परिवार का स्तंभ, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी सुंदर ननद ... आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं... हम आपसे प्यार करते हैं। 

58

12 अगस्त को करीना और सैफ ने अपने दोबारा पेरेंट्स बनने की बात को स्वीकारते हुए एक स्टेटमेंट में कहा था- हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया।

68

बता दें कि करीना इन दिनों बेटे तैमूर के साथ घर पर अकेली है। दरअसल उनके पति सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग करने हिमाचल गए हुए हैं। वैसे, आपको बता दें कि करीना भी अक्टूबर में दिल्ली अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग करने गई थी। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। फिल्म के मेकर्स करीना की प्रेग्नेंसी को देखते हुए जल्दी ही फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते थे। करीना शूटिंग के दौरान 28 दिन तक अपने पटौदी पैलेस में ठहरी थी।
 

78

करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। हालांकि, उनका वजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किए हैं। बता दें कि करीना नए साल में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देगी। करीना ने हाल ही में बताया था कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था।

88

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।

Recommended Stories