सोहा 4 अक्टूबर को 42 साल की हुई थी। इस मौके पर सोहा की भाभी करीना ने अपनी ननद को थोड़ा अलग अंदाज में बर्थडे विश किया था। करीना ने तैमूर, इनाया और सोहा के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके बर्थडे विश किया था। फोटो में कैप्शन में लिखा था- 'मजाकिया, शांत, बुद्धिमान, उज्ज्वल, प्यारा, प्यार, सहायक, परिवार का स्तंभ, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी सुंदर ननद ... आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं... हम आपसे प्यार करते हैं।