चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपनी लाइफ को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स जहां अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हैं वहीं, कई ऐसे भी जो पार्टीज और इवेंट्स में पहुंच रहे हैं। इसी बीच बीती रात करन जौहर (Karan Johar) ने अपने घर पर एक पार्टी रखी। इस पार्टी में करीना कपूर ( Kareena Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सहित अन्य सेलेब्स भी पहुंचे। सेलेब्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना के चेहरे पर लाल धब्बे नजर आ रहे हैं। बिना मेकअप दिखी बेबो के बाल खुले थे और उन्होंने काली-सफेद बैकलेस ड्रेस पहन रखी थी। नीचे देखें करन जौहर की पार्टी में पहुंचे अन्य की वायरल हो रही फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 4:39 AM IST
18
चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

बता दें कि करीना कपूर के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है। वे इन दिनों कमर्शियल पर ही काम कर रही है। यहीं वजह है कि उन्हें आए दिन पार्टी एन्जॉय करते देखा जा रहा है। हाल ही में रिया कपूर की पार्टी में भी शामिल हुई थी।

28

आपको बता दें कि करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इस फिल्म में वे आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आएंगी। फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज होगी। 

38

पार्टी में पहुंची मलाइका आरोड़ा भी बिना मेकअप नजर आई। उन्होंने काला-सफेद रंग का टॉप और लैगिंग कैरी कर रखे थे। उन्होंने कैमरामैन को ज्यादा तवज्जों नहीं दी। 

48

करिश्मा कपूर भी करन जौहर के घर पार्टी में शामिल होने पहुंची। इस दौरान वे करन के घर के बाहर अपनी कार में नजर आई। उन्होंने मास्क पहन रखा था।

58

आलिया भट्ट भी इस मौके पर नजर आई। हाल ही में आलिया दिल्ली में अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटी है। 

68

अर्जुन कपूर भी पार्टी अटैंड करने पहुंचे। उन्होंने ब्राउन कलर का टी-शर्ट पहन रखा था। बड़ी फ्रेम का चश्मा लगाए अर्जुन हाथ से अपना मुंह छुपाते नजर आए।

78

करन जौहर के घर पार्टी में शामिल होने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक ही कार में सवार होकर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

88

फैशन डिजााइनर मनीष मल्होत्रा भी इस मौके पर नजर आए। उन्होंने लाल रंग का चमकीला कोर्ट पहन रखा था। बता दें कि करन-मनीष में काफी गहरी दोस्ती है।

 

ये भी पढ़ें -
Shatrughan Sinha Birthday:इस कमी के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद नहीं बनाना चाहती थी Sonakshi Sinha की नानी

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी

Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos