Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी

Published : Dec 08, 2021, 12:02 PM IST

मुंबई. एक ओर जहां (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की चर्चाएं हो रही है वहीं दूसरी कई सेलेब्स अपनी लाइफ डिफरेंट तरीके से एन्जॉय कर रहे हैं। इनमें से कई लंच-डिनर डेट पर जा रहे है तो कुछ इवेंट्स में भी शामिल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपनी गर्लगैंग के साथ लेट नाइट पार्टी करती नजर आई। पार्टी करते उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये पार्टी अनिल कपूर  (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर Rhea Kapoor) ने अपने घर पर ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी की फोटोज देख ऐसा लग रहा है कि करीना और उनकी गर्लगैंग अभी से क्रिसमस सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रही है। नीचे देखे रिया कपूर के घर हुी पार्टी की कुछ फोटोज...

PREV
18
Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी

बता दें कि इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora),करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) सहित अन्य ने जमकर एन्जॉय किया। 

28

पार्टी में करीना कपूर ने अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के साथ मिलकर खूब मस्ती की। इतना ही नहीं तीनों ने मिलकर पोज भी दिए। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

38

करीना कपूर ने रिया कपूर के साथ भी जमकर पोज दिए। बता दें कि रिया फिल्म प्रोड्यूसर है और उन्होंने करीना के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग बनाई थी। तभी से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई है।

48

करिश्मा कपूर और मसाबा गुप्ता भी मस्ती के मूड में नजर आई। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों काफी एन्जॉय कर रही है। 

58

देर रात मलाइका अरोड़ा, रिया कपूर के घर पार्टी एन्जॉय करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने काली धारी वाले सफेद रंग के कपड़े पहन रखे थे। 

68

मलाइका अरोड़ा पार्टी में शामिल होने करीना कपूर का कार में ही पहुंची थी। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि करीना आगे की सीट और मलाइका पीछे की सीट पर बैठी है।

78

इतना ही नहीं करिश्मा कपूर भी बहन करीना की कार में ही नजर आई। एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बहनें किसी बात को लेकर हंसती नजर आ रही है।

88

पार्टी में शामिल होने करीना कपूर बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंची थी। उन्होंने ब्लू कलर के आउटफिट कैरी कर रखे थे। वहीं करिश्मा कपूर हरे के कपड़ों में नजर आई।

 

ये भी पढ़ें -
Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

Jacqueline Fernandez के पास आइलैंड, 7 Cr का बंगला और कई महंगी गाड़ियां, इतने करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Salman Khan के भाई से Kareena Kapoor की बहन तक की शादी में खर्च हुए करोड़ों फिर भी नहीं टिक पाया रिश्ता

Recommended Stories