बप्पा की प्रसाद थाली से लड्डू चुराता दिखा करीना कपूर का बेटा, PHOTOS शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुई बेबो

Published : Sep 09, 2022, 01:23 PM ISTUpdated : Sep 09, 2022, 06:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में पिछले 10 दिनों से गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी से एक दिन पहले यानी गुरुवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने घर में सजी बप्पा की शानदार झांकी की फोटोज शेयर की। फोटोज में करीना छोटे बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ नजर आ रही है। सामने आई एक फोटो को यदि गौर से देखें से जेह गणपति की प्रसाद की थाली से लड्डू चुराते नजर आ रहे है। वहीं, करीना भी बेटे को ऐसा करते बढ़े ही गौर से देख रही है। हालांकि, करीना द्वारा शेयर फोटोज पर उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- कुछ भी कर तो तुम बायकॉट ही रहोगी। नीचे देखें करीना कपूर के घर सजी बप्पा की झांकी और ट्रोर्ल्स ने कैसे किया उन्हें ट्रोल...

PREV
16
बप्पा की प्रसाद थाली से लड्डू चुराता दिखा करीना कपूर का बेटा, PHOTOS शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुई बेबो

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की है। एक फोटो में जेह अपनी मां की गोद में बैठकर गणपति के प्रसाद की थाली को गौर से देख रहे है तो दूसरी फोटो में वे थाली से प्रसाद चुराने की कोशिश कर रहे है।

26

करीना कपूर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर बप्पा की झांकी की फोटोज शेयर करने के बाद लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे है। एक ने लिखा- अब ये सब दिखाने से कोई फायदा नहीं है। एक अन्य ने लिखा- उसे घर पर और पूजा में धूप के चश्मे की आवश्यकता क्यों है ... ये सेलेब्स इतने डंप हैं, खासकर ये।

36

एक ने सैफ अली खान को लपेटे में लेते हुए लिखा- सैफ अली भाई को अपना बच्चों को इस्लाम की तरबियत देना चाहिए। एक ने लिखा- सब आ गए लाइन पे... सब गणेश चतुर्थी मनाने लगे... सब अहंकार खो दिया।

46

वहीं, करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। एक फोटो में वे पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही है। इसमें रणधीर कपूर, बबिता कपूर, रीमा जैन, अरमान जैन, आदर जैन भी नजर आ रहे है।

56

करिश्मा कपूर ने भी बप्पा की झांकी की फोटोज शेयर की। इन फोटोज में वे ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

66

करीना-करिश्मा कपूर ने जो गणपति की झांकी शेयर की है, वो काफी शानदार है। गेंदे और गुलाब के फूलों से सजी झांकी में बेहतरीन रोशनी भी नजर आ रही है। 

 

ये भी पढ़ें
43 साल की प्रेग्नेंट बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, बेटी पर लुटाया प्यार, PHOTOS

अक्षय कुमार के SEX पर था होने वाली सास को शक, इसलिए बेटी का हाथ देने से पहले रखी थी ये शर्त

SEXY PHOTOS में बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट को देख फैन्स मचा रहे गदर, बिकिनी पोज में लगाई इंटरनेट पर आग

Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा

ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब

Recommended Stories