बेटी संग दिखी करीना की ननद चल रही थी अपना पेट पकड़कर तो लोगों ने किए सवाल, पूछा- क्या ये प्रेग्नेंट

मुंबई. कोरोना (corona) का कहर अभी खत्म नहीं हुआ फिर भी आमजनों की तरह बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कई महीनों तक घर में बंद रहने के बाद अब सेलेब्स ने शूटिंग और अन्य इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। सेलेब्स से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बीते दिनों कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। इन्हीं में से एक है करीना कपूर (kareena kapoor) की ननद सोहा अली खान (soha ali khan)। सोहा बेटी इनाया के साथ बांद्रा में नजर आई। इस दौरान उन्होंने एक हाथ से बेटी को संभाल रखा था तो दूसरे हाथ से अपने पेट को पकड़ रखा था। सोहा को ऐसा करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिए हैं। बता दें कि सोहा लंबे समय से किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी है। हालांकि, उनकी फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 6:06 AM IST / Updated: Dec 08 2020, 10:24 AM IST
113
बेटी संग दिखी करीना की ननद चल रही थी अपना पेट पकड़कर तो लोगों ने किए सवाल, पूछा- क्या ये प्रेग्नेंट

करीना की ननद को हाथ से पेट पकड़कर चलता देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये भी प्रेग्नेंट है। वहीं, कुछ लोग उनकी बेटी इनाया की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
 

213

सोहा ने इस दौरान प्रिटेंड सिम्पल सा सूट कैरी कर रखा था। सेफ्टी के लिए मां-बेटी दोनों ने ही मास्क पहन रखा था

313

मलाइका अरोड़ा प्रिटेंट गाउन में दिखी। उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

413

बेहद गॉर्जियस लुक मौनी रॉय मुंबई की सड़कों पर नजर आई।

513

उर्वशी रौतेला ने फोटोग्राफर्स को फ्लाइंग किस देकर पोज दिए।

613

जिम के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा। 

713

काले रंग के ट्रैक सूट और मास्क लगाए शूटिंग सेट पर नजर आए टाइगर श्रॉफ। 

813

शूटिंग से लौटे सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण। 

913

अपने डॉगी के साथ नजर आई सौफी चौधरी।

1013


नोहा फतेही मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आई।

1113

पुलकित सम्राट भी ब्लैक कलर के आउटफिट में कार ड्राइव करते दिखे।

1213

कीर्ति खरबंदा एयरपोर्ट पर व्हाइट टॉप में नजर आई।

1313

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गॉगल और मास्क निकालकर कैमरामैन को अपना चेहरा दिखाया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos