टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स अब अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सीरियस हो गए है। इस वक्त ज्यादातर सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में बिजी है। कई तो विदेशों में जाकर भी शूट कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर शूट कर रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर अपने घर के बाहर स्वैग दिखाती नजर आई। घर से बार हाथ में कॉफी का कप लेकर निकली करीना ने काले रंग की निकर और सफेद धारीदार टी-शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने मेकअप नहीं किया था लेकिन फिर भी वे खूबसूरत दिख रही थी। गॉगल लगाए करीना अपनी किसी शूट पर जा रही थी। नीचे देखें उन सेलेब्स के फोटोज, जो मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 10:10 AM IST
18
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

भले की करीना कपूर के पास किसी फिल्म का ऑफर न हो, लेकिन वे फिर भी शूट्स में बिजी रहती है। दरअसल, करीना इन दिनों कमर्शियल पर ज्यादा फोकस कर रही है। वैसे, उनकी फिल्म लालसिंह चड्ढा असी साल अगस्त में रिलीज होगी।

28

खुशी कपूर और जोया अख्तर एक साथ स्पॉट हुए। सामने आई फोटोज में खुशी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। माना जा रहा है उन्होंने जोया की फिल्म आर्चिज की शूटिंग शुरू कर दी है। 

38

अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। इस मौके पर मुंबई में इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट शामिल हुई। 

48

डिंपल कपाड़िया एयरपोर्ट पर नजर आई। सिम्पल लुक में दिखी डिंपल ने फोटोग्राफर्स को पोज देने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस दौरान अपने आउटफिट के साथ श्रग कैरी कर रखा था। 

58

बॉबी देओल और कियारा अडवाणी अलग-अलग जगहों पर नजर आए। बॉबी बांद्रा में स्पॉट हुए वहीं, कियारा एक रेस्त्रां के बाहर नजर आई। इस दौरान कियारा ने गोल्डन कलर का शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। 

68

फिल्म पुष्पा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने कैप, गॉगल और मास्क लगा रखा था। हालांकि, पहले उन्होंने पोज देने के लिए मास्क हटाने से मना फिर मान गई। 

78

बोनी कपूर एयरपोर्ट पर दिखे। सफेद पजामा कुर्ता पहने बोनी ने गॉगल भी लगा रखा था। आपको बता दें कि बोनी भी एक्टिंग की फील्ड में हाथ आजमाने वाले है। 

88

आयुष्मान खुराना पत्नी के जुहू के पीवीआर के बाहर नजर आए। उन्होंने कैमरामैन को पोज दिए। इस दौरान उनकी पत्नी ने शॉर्ट फ्रॉक कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और उसका रंग डिफरेंट नजर आ रहा था।

 

ये भी पढ़ें
फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है भाबीजी घर पर हैं की नई अनीता भाभी, एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी मोटी रकम

बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता

Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम

खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos