मुंबई. डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे (Film Dulhan Hum Le Jayenge ) की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 24 मार्च, 2000 को रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में थे। इनके साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), ओम पुरी (Om Puri), परेश रावल (Paresh Rawal), कादर खान (Kader Khan) भी फिल्म में नजर आए थे। ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म 1960 में आई फिल्म एक फूल 4 कांटे से इस्पायर्ड थी। आपको बता दें कि महज 9 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने लगभग 35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी बीच करिश्मा कपूर को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा उस दौरान का है जब करिश्मा, रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ फिल्म आतिश: फील द फायर की शूटिंग कर रही थी। और दोनों में एक बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हो गया था।