1988 में आई फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' में पहली बार संजय और माधुरी ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। ये फिल्म मल्टीस्टारर थी। इसके बाद दोनों 'कानून अपना अपना' (1989), 'थानेदार' (1990), 'साहिबां' (1993), 'खलनायक' (1993) जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। सालों बाद दोनों करन जौहर की 2019 में आई फिल्म कलंक में नजर आए थे।