किसी को मिली करोड़ों की कार तो किसी को पेंटिंग, जब इन 7 CELEBS को इस काम के बदले मिले कीमती तोहफे

Published : Jun 26, 2022, 01:07 PM ISTUpdated : Jun 26, 2022, 01:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में गिफ्ट लेने-देने का सिलसिला सदियों से चला रहा है। सेलेब्स को अक्सर फिल्मों में उनकी शानदार अदाकारी के लिए कीमती तोहफे मिलते रहते है। हाल ही में भूल भुलैया 2  (Bhool Bhulaiya 2) की सक्सेस और फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की बेहतरीन परफॉर्मेंस से खुश होकर प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar)  ने उन्हें एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। वैसे, कार्तिक आर्यन के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सहित और भी कई स्टार्स हैं, जिन्हें अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई गिफ्ट मिले। आपको बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने तो अपनी फिल्म शिवाय की चाइल्ड आर्टिस्ट को 2000 खिलौने गिफ्ट किए थे। नीचे पढ़ें किसी स्टार को मिला कौन का कीमती तोहफा...

PREV
17
किसी को मिली करोड़ों की कार तो किसी को पेंटिंग, जब इन 7 CELEBS को इस काम के बदले मिले कीमती तोहफे

ये तो सभी जानते है कि सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज के बीच अच्छी दोस्ती है। जब जैकलीन ने पहली बार सलमान के साथ फिल्म किक में काम किया था तो सलमान ने खुश होकर उन्हें 2.5 करोड़ रुपए की पेंटिंग गिफ्ट की थी। 
 

27

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 में बेहतरीन अदाकारी के लिए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें देश की पहली मैकलारेन जीटी कार गिफ्ट में दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

37

जब कैटरीना कैफ ने फिल्म अग्निपथ में आइटम नंबर किया था तो उनकी परफॉर्मेंस से खुश होकर करन जौहर ने उन्हें लाल रंग फरारी गिफ्ट की थी। कैटरीना ने फिल्म में चिकनी चमेली.. गाने पर जबरदस्त डांस किया था।
 

47

अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद दोनों यशराज की फिल्म जब तक है जान में नजर आए थे। शाहरुख ने खुश होकर उन्हें ऑडी आरएस5 गिफ्ट की थी।

57

हाल ही में आई कमल हासन की फिल्म विक्रम में साउथ स्टार सूर्या ने बिना फीस के काम किया। इससे खुश होकर कमल हासन ने उन्हें 47 लाख रुपए की खड़ी गिफ्ट की।

67

विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म एकलव्य में अमिताभ बच्चन ने अपनी शानदार अदाकारी पेश की। इससे खुश होकर डायरेक्टर ने उन्हें रॉल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए है।
 

Recommended Stories