प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर की बरात में जमकर नाचे Kartik Aryan, Huma Qureshi समेत ये एक्ट्रेस आईं नजर

Published : Feb 21, 2022, 01:22 PM IST

मुंबई। पॉपुलर फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Punchnama) और सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu ke Titu ki Sweety) के डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) 20 फरवरी  को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद (Alisha Vaid) संग शादी के बंधन में बंध गए। लव रंजन ने रविवार को आगरा के एक होटल में प्राइवेट सेरेमनी में अलीशा के साथ 7 फेरे लिए। वेडिंग वेन्यू ताज महल के पास ही था। लव-अलीशा की सीक्रेट वेडिंग में उनके फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। लव रंजन की बरात में कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव ने जमकर डांस किया।

PREV
18
प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर की बरात में जमकर नाचे Kartik Aryan, Huma Qureshi समेत ये एक्ट्रेस आईं नजर

लव रंजन (Luv Ranjan) और अलीशा (Alisha Vaid) की शादी में बॉलीवुड से अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजान, भूषण कुमार, प्रीतम, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, और नुसरत भरुचा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। शादी के बाद शाम को होटल में ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ। 

28

लव रंजन की शादी में कुछ यूं नजर आए रणबीर और श्रद्धा कपूर। लव रंजन (Luv Ranjan) से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, वो अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते थे। यही वजह है कि मीडिया को इससे दूर रखा गया। शादी के लिए शनिवार से ही गेस्ट होटल पहुंचने शुरू हो गए थे। 

38

शादी में व्हाइट ड्रेस में दिखीं रकुलप्रीत सिंह। बता दें कि शादी से 2 दिन पहले कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी में हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने शादी में बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची की डिजाइनर ड्रेस पहनी थीं।

48

बरात में शामिल राजकुमार राव व अन्य। बता दें कि लव और अलीशा (Alisha Vaid) पहले जनवरी, 2022 में शादी करने वाले थे। हालांकि, कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ी। अब हालात सामान्य हुए तो कपल ने 20 फरवरी को शादी करने का फैसला किया।

58

लव-अलीशा की शादी में राजकुमार राव, उनकी पत्नी पत्रलेखा और हुमा कुरैशी। बता दें कि लव (Luv Ranjan) और अलीशा (Alisha Vaid) कॉलेज के दिनों से ही एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों की आर्ट्स में रुचि एक-दूसरे को और करीब ले आई थी।

68

लव रंजन और अलीशा वैद की शादी में शामिल होने पहुंचीं सोनाली सहगल। वर्क फ्रंट की बात करें तो लव रंजन अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणबीर, श्रद्धा कपूर, डिम्पल कपाड़िया और बोनी कपूर लीड रोल में हैं। बोनी फिल्म में रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे। 

78

शादी अटेंड करने के बाद होटल के बाहर दिखे टी-सीरिज के भूषण कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन शादी के बाद दिल्ली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए 2022 के मिड में लव अपनी टीम के साथ स्पेन जाएंगे। 

88

शादी के बाद होटल के बाहर कुछ इस हाल में नजर आए अर्जुन कपूर और म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम। 

ये भी पढ़ें
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Read more Photos on

Recommended Stories