बता दें कि ब्रिटेन के यात्री जहाज टाइटैनिक उस समय का दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था, जिसे कभी न डूबने वाला जहाज कहा जाता था। हालांकि, यह बात गलत साबित हुई और 10 अप्रैल, 1912 को शुरू हुए अपने पहले सफर के दौरान ही टाइटैनिक हादसे का शिकार होकर उत्तरी अटलांटिक सागर में डूब गया था।