आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

मुंबई. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी शादी को चाहे कितना भी सीक्रेट क्यों न रखा हो लेकिन उनकी वेडिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना सब होने के बाद भी दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर अभी तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। वैसे, बता दें कि दोनों की शादी के फंक्शन्स मंगलवार से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शुरू होंगे। वहीं, कपल 9 दिसंबर को सात फेरे लेगा। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई। आपको बता दें कि अभी तक दोनों ने किसी भी फिल्म में एक-साथ काम नहीं किया। नीचे पढ़े कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की सीक्रेट लव स्टोरी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 6:14 AM IST
19
आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की लव स्टोरी भी अनोखी है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ-कुछ रिश्ता करन जौहर के चैट शो रॉफी विद करन से शुरू हुआ था। इस शो में कैटरीना ने हिंट दी थी। 

29

2019 के एक एपिसोड में करन ने कैटरीना से पूछा कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में किसके साथ काम करना चाहेंगी। इस सवाल पर कैटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया। कैटरीना ने कहा कि हम दोनों साथ में स्क्रीन पर बहुत अच्छे लगेंगे। वहीं, बाद में जब विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना के साथ करन जौहर के चैट शो पर पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ कैटरीना की बात शेयर की थी। ये सुनते ही विक्की बेहद खुश हो गए। 

39

2019 के स्टार स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज किया था। विक्की ने कहा था- मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, शादियों का मौसम चल रहा है आप भी एक विक्की कौशल को ढूंढकर उससे शादी क्यों नहीं कर लेतीं। 

49

इसके बाद कैटरीना से विक्की ने सीधे पूछ लिया कि मुझसे शादी करोगी। इस पर उन्होंने कहा - हिम्मत नहीं है। बता दें कि इस फंक्शन में सलमान खान भी मौजूद थे और विक्की की बात सुनकर उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे। 

59

हालांकि, इस अवॉर्ड फंक्शन में हुई दोनों के बीच मस्ती-मजाक को लोग भूल गए लेकिन ऐसा नहीं था, इसके बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। 2019 में हुए आइफा अवॉर्ड में भी दोनों साथ बैठे नजर आए थे। दोनों को साथ देख फैन्स के बीच इसके अफेयर को लेकर बातें होने लगी थी। हालांकि, विक्की ने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ भी होने से इंकार कर दिया था। 

69

कोरोना लॉकडाउन के दौरान विक्की कई बार कैटरीना के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुए। और यही से दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। 

79

बता दें कि फिल्म शेरशाह की स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स पहुंचे थे, इन्हीं में कैटरीना और विक्की भी शामिल थे। कैटरीना जानती थी कि बाहर निकलते ही मीडिया फोटोग्राफर्स उनकी और विक्की की साथ में फोटोज क्लिक करने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन इससे बचने का रास्ता कैटरीना ने निकाल लिया और वो चोरी-छुपे अपनी बहन इसाबेल के साथ कार में बैठकर निकल गई। 

89

कुछ महीनों पहले कैटरीना ने एक फोटो पोस्ट की थी। इसमें वे पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए किसी व्यक्ति को गले लगाई हुई दिखी थी। कुछ समय बाद विक्की को पैपराजी के कैमरों ने कैप्चर किया था, जहां वो पीले रंग की वहीं टी-शर्ट पहने नजर आए थे। गलती का एहसास होने के बाद कैट ने कुछ ही घंटों में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आई। इसके अलावा वे ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में दिखेंगी। कैट, सलमान के साथ टाइगर 3 में भी काम कर रही है। वहीं, विक्की कौशल भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif Vicky Kaushal की शादी में शामिल होने फैमिली संग रवाना हुए Kabir Khan, Neha Dupia भी आई नजर

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद इस अनोखे गणेश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेगा जोड़ा

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: लग्जीरियस टेंट में रहेंगे VVIP गेस्ट, एक रात का इतना है किराया

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी से पहले बच्चों को लेकर होने वाली दुल्हनिया ने बताया ये प्लान

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना को लड़कों में पसंद है ये 3 चीजें, विक्की ने यूं किया इम्प्रेस

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos