मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इन दिनों बी-टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स इस ग्रैंड वेडिंग के बारे में सबकुछ जानने के लिए क्रेजी है। दोनों की शादी को लेकर हर दिन कुछ नया सुनने को मिल रहा है। ये बात और है कि दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। इसी बीच खबर आ रही है कि विक्की के परिवार के कुछ सीनियर मेंबर कैटरीना को अपने खानदान की बहू बनाने के लिए तैयारी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की के परिवार से जुड़े कुछ लोग इस शादी से खुश नहीं है। खबरें तो यह भी है कि विक्की ने अपने परिवार के इन सदस्यों को मनाने की काफी कोशिश भी लेकिन वे नहीं मानें। कुछ और फैमिली ने भी इस शादी से दूर ही रहने का मन बना लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी। नीचे पढ़े शादी के बाद कैटरीना कैफ-विक्की कौशल बी-टाउन सेलेब्स के लिए आयोजित करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन...
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चा के बीच उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक अपडेट में कहा गया था कि Omicron COVID 19 वेरिएंट के बीच दोनों अपनी गेस्ट लिस्ट पर फिर से काम कर रहे हैं। लेकन अब खबर है कि कपल शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं, जिसका आयोजन मुंबई में ही होगा।
28
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना और विक्की के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि दोनों शादी से जुड़ी प्लानिंग में बिजी है। बीती रात विक्की को कैट के अपार्टमेंट के बाहर देखा गया था।
38
कैटरीना-विक्की की शादी की संगीत सेरेमनी करन जौहर और फरहा खान द्वारा कोरियोग्राफ की जाएगी। खबरों की मानें तो फराह, कैटरीना की तरफ से कोरियोग्राफ करेंगी और करन, विक्की की तरफ से कोरियोग्राफर बनेंगे।
48
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की संगीत सेरेमनी 7 दिसंबर को होगी और कपल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगा। मेहंदी, संगीत और शादी तीनों ही दिन कैटरीना सब्यसाची नहीं, बल्कि दूसरे डिजाइनर्स के आउटफिट में दिखेंगी।
58
खबर है कि दोनों की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए राजस्थान में करीब 45 होटल बुक की गई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो रणथंभौर में इस समय कोई हॉल बुक कराना आसान नहीं है। होटल बुक कराने पर कर्मचारियों का कहना है कि 7 दिसंबर को यहां बहुत सारे स्टार्स आने वाले हैं।
68
कपल की शादी राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में होगी। शादी में आने वाले मेहमान को खाने में पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए होटल सिक्स सेंस मैनेजमेंट ने सवाई माधोपुर के जनता जोधपुर स्वीट होम से कॉन्टैक्ट किया है। इन व्यंजनों में केर-सांगरी, हल्दी की सब्जी और लहसुन चटनी लंच और डिनर में शामिल की जा सकती है।
78
होटल सिक्स सेंस में 48 रूम रिजर्व रखे गए हैं। इनमें कैटरीना और विक्की के फैमिली मेंबर्स ठहरेंगे। बाकी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था सवाई माधोपुर के होटल ताज और ओबेरॉय में की गई है। VIP गेस्ट्स की सिक्योरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
88
खबरों की मानें तो शादी में कैटरीना जोधपुर के पाली जिले के सोजत की मेहंदी अपने हाथों में रचाएंगी। सोजत के मेहंदी विक्रेता की मानें तो कैटरीना की शादी की मेहंदी की तैयारी में करीब 50,000 से 1 लाख रुपए का खर्च आएगा। हालांकि, इस मेहंदी को तैयार कर रहा शख्स सेलिब्रिटी कपल से कोई पैसा नहीं लेगा।