Katrina Kaif-Vicky Kaushal राजस्थान के इस शाही किले में लेंगे फेरे, जो अंदर से दिखता है इतना शानदार

Published : Oct 28, 2021, 02:05 PM IST

मुंबई.  बॉलीवुड के गलियारों में एक बार शहनाई गूंजने वाली है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन मं बंधने वाले है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का वेडिंग वेन्यू फाइनल हो गया है। दोनों की शादी राजस्थान में रणथंभौर नेशनल पार्क से 30 मिनट की दूरी पर सवाई माधोपुर में स्थित एक किले में होगी, जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग कब और कहां होगी नई रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तारीख भी तय हो गई है लेकिन इसे अभी छुपाकर रखा है। वहीं, दोनों ने अपने आउटफिट्स को तैयार कराने की प्रोसेस भी शुरू कर दी है। फेमस सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) इनके वेडिंग आउटफिट डिजाइन कर रहे हैं। खबरें हैं कि कैटरीना सिल्क फेब्रिक में अपना लहंगा डिजाइन करवा रही है। नीचे देखे उस शानदार किले की फोटोज जहां कैटरीना-विक्की 7 फेरे लेने वाले हैं...

PREV
18
Katrina Kaif-Vicky Kaushal राजस्थान के इस शाही किले में लेंगे फेरे, जो अंदर से दिखता है इतना शानदार

हाल में ही विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उधम सिंह की रिलीज के दौरान जब उनसे कैटरीना के साथ सगाई की खबर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ये खबरें आपके दोस्तों ने फैलाई हैं। मैं जल्दी ही सगाई भी कर लूंगा, जब समय होगा।

28

बता दें कि जिस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पैलेस में कैटरीना-विक्की शादी करेंगे वो करीब 700 साल पुराना है। इसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में बदल दिया गया है। 

38

रिपोर्ट्स की मानें तो इस राजसी महल में तीन रेस्टोरेंट हैं, जिसमें फेमस लोकल फूड और इंटरनेशनल डिशेज के साथ-साथ कॉकटेल और व्हिस्की सर्व करने का पूरा इंतजाम है।

48

बाहर से ये किला कैसा भी दिखता हो लेकिन अंदर से दिखने में ये काफी आलीशान है। इसमें कई रूम्स हैं, जिन्हें बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है। करीब-करीब सभी कमरों को राजसी लुक दिया गया। 

58

इस किले में एक स्पा भी है, जो महिलाओं के पैलेस और आसपास के मंदिरों के बीच स्थित है। फोर्ट के सेंट्रल कोर्टयार्ड में ट्रेडिशनल गार्डन, जिसमें कई तरह के पेड़-पौधे और हरियाली देखने को मिलती है। 

68

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो इस शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक दोनों में किसी की भी तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

78

आपको बता दें कि आखिर कैटरीना-विक्की के अफेयर की बात कहां से लीक हुई थी। दरअसल, ईशा अंबानी की होली पार्टी में प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास के साथ पहुंची थी। निक ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कैटरीना-विक्की जमकर होली खेलते नजर आए थे। और इसी बाद दोनों के डेटिंग की खबर सामने आई थी। 

88

इसके बाद विक्की कौशल कई बार कैटरीना कैफ की बिल्डिंग के चोरी-छुपे उनसे मिलने जाते देखा गया। हालांकि, हर बार वे मीडिया के कैमरों में कैद हो गए।

 

ये भी पढ़े -

ऐसे कपड़े और बिना मेकअप शॉपिंग करने निकली Malaika Arora तो बढ़े वजन के साथ नजर आई Bipasha Basu

ADHM@ 5: बहू ऐश्वर्या राय को इस एक्टर संग इंटीमेट होता देख जब आपा खो बैठी सास जया बच्चन, निकाली थी भड़ास

KBC 13: कर्ज में डूबे इस कंटेस्टेंट के पिता है 7 साल से लापता, नम आंसू से की वापस लौट आने की गुजारिश

Aditi Rao hydari birthday: 21 उम्र में शादी, 25 में तलाक; रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है पद्मावत की एक्ट्रेस

Mohabbatein @ 21: कर्ज में डूबे Amitabh Bachchan की बदतर हो गई थी जिंदगी फिर बहू की फिल्म ने बदली किस्मत

पिचके गाल, सफेद दाढ़ी और चप्पलों में दिखे Aamir Khan तो बिखरे बाल और इस हालत में नजर आई Malaika Arora

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल

Recommended Stories