इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है कबीर सिंह की हीरोइन, रहती है आलीशान घर में, ऐसा है कार कलेक्शन

मुंबई. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) में काम करने वाली एक्ट्रेस कियारा अडवाणी (Kiara Advani) 29 साल की हो गई है। उनका जन्म 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में हुआ था। कियारा ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। अब उनके पास कई डायरेक्टर्स की फिल्मों के ऑफर भी है। इंडस्ट्री में नाम कमाने के साथ-साथ कियारा की लाइफस्टाइल में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। उनकी नेटवर्थ बढ़ने के साथ ही उनकी लाइफस्टाइल में भी बदलाव आ गया है। अब उनके पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी, आलीशान घर, ब्रांडेड कारों का कलेक्शन मौजूद है। नीचे पढ़े कियारा अडवाणी की लग्जरी लाइफ स्टाइल और सालाना कमाई के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 6:52 AM IST / Updated: Jul 31 2021, 05:32 PM IST
17
इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है कबीर सिंह की हीरोइन, रहती है आलीशान घर में, ऐसा है कार कलेक्शन

कियारा ने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। फिर उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। बात कियारा की नेटवर्थ की करें तो उनके पास लगभग 23 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कमाई में हर साल करीब 25 फीसदी बढ़ोत्तरी हो रही है।

27

कियारा प्रमोशन और विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करती है। हर महीने वे करीब 30 से 40 लाख रुपए कमा रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कियारा के लाखों फॉलोवर और उन्हें यहां भी ब्रांड प्रमोशन के लिए लाखों रुपए मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनको एक विज्ञापन के लिए 20 लाख रुपए मिलते हैं। वे सालाना 2-3 करोड़ रुपए कमाती हैं।

37

कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी दौरान वे कई बार अपने घर की झलक भी दिखा चुकी है। वे मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती है। उन्होंने अपने घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया है। उनके घर से मुंबई का नजारा भी देखने को मिलता है।

47

खबरों की मानें तो कियारा का यह आलीशान अपार्टमेंट 51मंजिला इमारत में है। उनके इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 14 से 15 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने अपने घर में कापी शानदार इंटीरियर भी करवाया है। कियारा ज्यादातर अपनी मर्सडीज बेंज E220 D में नजर आती हैं, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है।

57

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही है। दोनों करीब 2 साल से रिलेशनशिप में है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की। बीते साल दोनों नया साल मनाने अफ्रीका गए थे और इस बार नए साल के मौके पर कियारा और सिद्धार्थ को मालदीव में एक साथ छुट्टी मनाते देखा गया था। दोनों पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होगी।

67

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा ने हाल में अपने पेरेंट्स को एक-दूसरे से मिलवाया था। इतना ही नहीं कियारा ने तो अपने घर पर सिद्धार्थ और उनके पेरेंट्स को डिनर पर भी बुलाया था। खबरों की मानें तो दोनों के पेरेंट्स ने इस रिलेशनशिप को मंजूरी भी दे दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।

77

कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2014 में फिल्म फुलगी से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मशीन, लस्ट स्टोरिज, कलंक, कबीर सिंह, गुड न्यूज, लक्ष्मी, इंदु की जवानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी अपकमिंग फिल्म्स है शेरशा, भूल भुलैया 2, जुग जुग जीयो, मिस्टर लेले। बता दें कि कियारा ने कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos