घर के कपड़े, बिना मेकअप और बिखरे बालों में नजर आई मोहब्बतें गर्ल, चप्पल पहने इस हाल में यहां दिखीं

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त ज्यादातर सेलेब्स या तो अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी है या फिर फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रहे है। कुछ सेलेब्स को मुंबई की सड़कों पर घूमते भी देखा जा सकता है तो कुछ लंच-डिनर या फिर सैलून-जिम के बाहर भी नजर आ जाते है। इसी बीच फिल्म मोहब्बतें में नजर आने वाली किम शर्मा (Kim Sharma) जिम के बाहर अजीबोगरीब हालत में नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने घर से कपड़े पहन रखे है। बिना मेकअप दिखीं किम के बाल भी बिखरे थे। उन्होंने चप्पले पहन रखी थी और इसी हालत में उन्होंने कैमरामैन को पोज भी दिए। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आया...

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 10:29 AM IST / Updated: Apr 12 2022, 04:02 PM IST
17
घर के कपड़े, बिना मेकअप और बिखरे बालों में नजर आई मोहब्बतें गर्ल, चप्पल पहने इस हाल में यहां दिखीं

आपको बता दें कि किम शर्मा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से करियर शुरू किया था। लेकिन वे अपनी सफलता भुना नहीं पाई और उनके करियर फ्लॉप साबित हुआ। लंबे समय से स्क्रीन से दूर है। 

27

टाइगर श्रॉफ फिल्मीस्टान स्टूडियो के बाहर नजर आए। आपको बता दें कि वे इन दिनों अपनी फिल्म होरीपंती 2 के प्रमोशन में बिजी है। 

37

फिल्म रनवे 34 का प्रमोसन कर दिल्ली से लौटी रकुलप्रीत सिंह कैमरामैन से मुंह छुपाती नजर आई। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का टॉप और जीन्स कैरी कर रखी थी। 

 

 

 

47

सफेद सलवार सूट में सारा अली खान मेडोक फिल्म्स ऑफिस के बाहर नजर आई। खुले बाल और सिम्पल लुक में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

57

तनीषा मुखर्जी जिम के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स को देख हाथ हिलाती नजर आई। इस दौरान उन्होंने काली टी-शर्ट और ग्रे लैगिंग पहन रखी थी।

67

रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग इन दिनों फिल्मसिटी में चल रही है। इस दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश रोमांटिक मूड में नजर आए। 

77

चित्रागंदा सिंह एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने काले टॉप के साथ जीन्स की जैकेट कैरी कर रखी थी। वहीं , दूसरी ओर आयुष शर्मा खान में नजर आए।

 

ये भी पढ़ें
मौसम और इंसान जब मिलकर गलती करते हैं ना तो ये डिजास्टर होता है, कुछ ऐसे हैं Runway 34 के बेहतरीन डायलॉग्स

कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने

चंद रुपयों के लिए स्टेज पर नाचने वाली सपना चौधरी अब कुछ घंटों में कमाती है लाखों, जीती है लग्जरी लाइफ

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

Gadar की सकीना ने गर्मी में बढ़ाया तापमान, पूल किनारे बिकिनी, भीगे बाल और गॉगल में दिए कातिलाना पोज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos