मुंबई। फरवरी महीने का दूसरा हफ्ता वेलेंटाइन वीक कहलाता है। फिलहाल यह सप्ताह चल रहा है और 13 फरवरी को Kiss Day मनाया जा रहा है। किस डे के अगले दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। बॉलीवुड की तरह ही साउथ की फिल्मों में भी एक्टर-एक्ट्रेस के बीच कई Kissing सीन्स फिल्माए गए हैं। साउथ की बात करें तो काजल अग्रवाल से लेकर समांथा रूथ प्रभु तक ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर जमकर Kissing सीन्स दिए हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं साउथ की कुछ ऐसी ही हीरोइंस के बारे में।