Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

Published : Sep 08, 2022, 01:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लाइगर (Liger) बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन फेल हो गए। फिल्म के फेल होते ही एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) वेकेशन पर चली गई। पहले वह मथुरा गई और फिर वहां से छुपते-छुपाते इटली पहुंच गई। कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर छुट्टियां मनाते फोटोज शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। सामने आई फोटोज में अनन्या कभी बिकिनी तो कभी सेक्सी आउटफिट में नजर आ रही है। नीचे देखें अनन्या पांडे के वेकेशन मनाते फोटोज और लोग किस तरह उन्हें ताने मार रहे है...

PREV
16
Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

अनन्या पांडे द्वारा शेयर फोटोज में देखा जा सकता है कि वह हरे रंग की बिकिनी पहने समुंदर किनारे धूप सेकती नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा है। 

26

अनन्या पांडे को लाइगर के फ्लॉप होने के बाद मौज करता देख एक शख्स ने ताना मारते हुए लिखा- फ्लॉप फिल्में देने के बाद कोई कैसे मौज कर सकता है।

36

एक ने अनन्या पांडे पर ताना कसते हुए लिखा- लगता है कि एक और फ्लॉप देने की तैयारी की जा रही है। एक ने लिखा- प्रोड्यूसर का पैसा डूबाने के बाद मौज। 
 

46

लोगों की भड़ास नहीं रूकी एक ने गुस्सा होते हुए लिखा- कम से कम एक हिट तो दे दो। एक ने लिखा- फ्लॉप मूवीज की क्वीन। हालांकि, कुछ ने अनन्या के लुक की भी तारीफ की।
 

56

आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया वाली ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। 
 

66

बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अभी तक 5-6 फिल्मों में काम किया होगा, लेकिन उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।

 

ये भी पढ़ें
Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा

ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब

Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

ऐश्वर्या राय ने लगाई Flop फिल्मों की झड़ी, इन 4 मूवी में किया सुपरस्टार संग काम फिर भी नहीं बची इज्जत

SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS

Recommended Stories